पांच लोगों पर बिजली चोरी का आरोप, केस दर्ज

संवाद सूत्र, लक्ष्मीपुर(जमुई): स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा पंचायत के हथियावर व सिघिया गांव में बिजली चोरी को लेकर पांच व्यक्ति पर नामजद आरोपित बनाते हुए केस दर्ज कराया है। मामला विद्युत आपूर्ति प्रशाखा लक्ष्मीपुर के कनीय अभियंता राजीव कुमार ने दर्ज कराया। कनीय अभियंता ने कहा कि बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने तथा चोरी से बिजली जलाने के विरुद्ध शुक्रवार को की गई छापामारी में हथियावर के बचनदेव यादव, शैली देवी पति स्व अर्जुन यादव व सिघिया के मोहन यादव मीटर से बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग अपने घर में कर रहा था। सिधिया में बिना कनेक्शन लिए चोरी से बिजली का उपयोग कर रहा था। इसमें टुनटुन प्रसाद वर्णवाल तथा उसके भाई बाबूलाल वर्णवाल शामिल है। सभी ने मिलकर विभाग को करीब डेढ़ लाख का नुकसान पहुंचाया है। इसमें बाबूलाल ने 44,282, टुनटुन ने 45,125, मोहन ने 23,406, बचनदेव ने 25621, तथा शैली देवी ने 19271 रुपये का नुकसान पहुंचाया है।


-------
चोरी से बिजली जलाते दो पर केस दर्ज
संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): नक्सल प्रभावित बोंगी इलाके में चोरी से बिजली जलाते दो लोगों को पकड़ा गया। एसडीओ राकेश कुमार दुबे ने बताया कि गादी के सीताराम मंडल को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। उस पर 18,391 रुपये का जुर्माना लगाया गया। नूनेश्वर मंडल पर बिजली चोरी कर जलाने के आरोप में 1,21,205 रुपये जुर्माना लगाते हुए चकाई थाना में केस दर्ज कराया गया। छापेमारी में कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार एवं मानव बल शामिल थी।

अन्य समाचार