साइबर कैफे में छापेमारी, लेपटाप और प्रिटर ले गई पुलिस

संवाद सहयोगी, लखीसराय ।शहर में संचालित साइबर कैफे में अवैध तरीके से रेल टिकट बनाने का धंधा लंबे समय से चल रहा है। शनिवार को किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविद कुमार सिंह के नेतृत्व में रेल पुलिस ने लखीसराय थाना पुलिस के सहयोग से चितरंजन रोड स्थित शनिदेव मंदिर के सामने वैष्णवी प्रिटिग प्रेस नामक साइबर कैफे में छापेमारी की। पुलिस को देख कैफे का संचालक भागने में सफल रहा। रेल पुलिस ने जांच में पाया कि कैफे के संचालक अवैध तरीके से रेल टिकट उपलब्ध करा रहा है। पुलिस लेपटाप, प्रिटर सहित अन्य सामान जब्त कर साथ ले गई। जानकारी हो को उक्त साइबर कैफे में लंबे समय से रेल टिकट काटा जा रहा था। इसकी शिकायत किऊल आरपीएफ को मिली थी। इसके आधार पर छापेमारी की गई। इससे पहले भी शहर के पंजाबी मोहल्ला, नया बाजार सहित अन्य इलाकों में साइबर कैफे की आड़ में अवैध तरीके से रेल टिकट उपलब्ध कराने मामले में रेल पुलिस ने कार्रवाई की है। रेल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


महुलिया में भटके राही नाटक का मंचन
संवाद सूत्र., चानन (लखीसराय)। नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र के महुलिया गांव में शनिवार को जिला पुलिस के सौजन्य से सामुदायिक पुलिसिग के तहत भटके राही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक में नक्सली संगठन से जुड़े हुए लोगों की नारकीय जिदगी पर प्रकाश डाला गया। साथ ही नाटक के माध्यम से आम लोगों में जागरूकता फैलाई गई। भटके युवाओं को मुख्य धारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। नाटक के उपरांत चानन थानाध्यक्ष ने कहा की समाज के भटके युवक मुख्य धारा में जुटकर देश और समाज के साथ-साथ अपना भी भला कर सकते हैं। उन्होंने कहा की पुलिस हर लोगों के साथ दोस्ती का संबंध स्थापित कर पीड़ितों को न्याय देने का प्रयास करती है। उन्होंने भटके युवाओं को मुख्य धारा में शामिल होने का आह्वान किया है। नाटक के माध्यम से समाज में नक्सलवाद की सच्चाई को सामने रखी गई है। इस नाटक के माध्यम से पुलिस-पब्लिक के संबंधों को निकटता लाने का प्रयास है। बिहार पुलिस की कार्यशैली बदली है। वे लोगों से मिलकर समाज में काम करना चाहते हैं। कार्यक्रम को चंदन शर्मा, कलाकार अनुपम गोस्वामी, अमित कुमार, श्वेता कुमारी, राजू कुमार, प्रदीप ठाकुर प्रस्तुत किया।

अन्य समाचार