दो केंद्रों पर मैट्रिक उत्तर पुस्तिका की जांच शुरू



संवाद सहयोगी, लखीसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित दो मूल्यांकन केंद्रों पर मैट्रिक उत्तर पुस्तिका की जांच शुरू हुई। दोनों मूल्यांकन केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीसी कैमरा की निगरानी में मूल्यांकन कार्य दोपहर बाद शुरू किया गया। सोमवार से नियमित जांच हो सकेगी। इससे पहले दोनों मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए प्रतिनियुक्त किए गए परीक्षक, प्रधान परीक्षक एवं सहायक मूल्यांकन निदेशक ने योगदान किया। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित केआरके हाई स्कूल एवं डायट लखीसराय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। बांका जिले से 88 हजार 454 उत्तर पुस्तिका बोर्ड ने उपलब्ध कराया है। इसकी जांच होनी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी एवं मूल्यांकन कार्य के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता राकेश रंजन एवं प्रिया कुमारी ने पहले दिन मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण भी किया। केआरके हाई स्कूल लखीसराय मूल्यांकन केंद्र के मूल्यांकन निदेशक जिलेश्वर पंडित ने बताया कि मेरे सेंटर पर बांका जिला की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 की कुल 44,260 उत्तर पुस्तिका मिली है। इसकी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई। उत्तर पुस्तिका की जांच में कुल 144 परीक्षक लगाए गए हैं। इसमें दर्जन भर से अधिक योगदान नहीं किया है। इसके अलावा 22 प्रधान परीक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। मूल्यांकन कार्य समय पर पूरा कराने के लिए विद्यालय के शिक्षक अविनाश कुमार, विजय कुमार, उदय कुमार वर्मा को सहायक मूल्यांकन निदेशक एवं शिक्षिका प्रियामा कुमारी, दिनेश कुमार को मूल्यांकन सहायक बनाया गया है। डायट लखीसराय मूल्यांकन केंद्र के निदेशक विजय बडिग ने बताया कि उनके सेंटर पर बांका जिले से मैट्रिक की कुल 44,194 उत्तर पुस्तिका प्राप्त हुई है। जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए कुल 131 परीक्षक, 21 प्रधान परीक्षक को लगाया गया है। विद्यालय की शिक्षिका शैलवाला नाग, सोनी कुमारी और मुरारी कुमार को सहायक मूल्यांकन निदेशक बनाया गया है।
नगर परिषद की खरीद की गई उपस्कर और वाहनों की होगी जांच यह भी पढ़ें

अन्य समाचार