आजादी के अमृत महोत्सव पर एसएसबी का आठ दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आगाज

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए एसएसबी 45 वीं बटालियन की ओर से देश की हिफाजत एवं सुरक्षा के तहत विभिन्न कार्यक्रम 06 से 13 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में रविवार से इस कार्यक्रम का आगाज हो गया। 14 जनवरी को हुए विद्युत स्पर्शाघात में शहीद हुए एसएसबी के तीन जवान अमोल पाटिल, महेंद्र बोपचे एवं परशुराम सबर की याद में एसएसबी 45वीं बटालियन की ओर से मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन वीरपुर स्थित हवाई अड्डा के मैदान में रविवार से शुरू हुआ।

टूर्नामेंट की शुरुआत राष्ट्रीय गान के समाप्त होने के उपरांत एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट एसके सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्धाटन मैच के मौके पर एसएसबी के प्रशिक्षित कुतो के द्वारा डॉग शौ का भी आयोजन किया गया। डाग शो में प्रशिक्षित कुत्ता की हैरतअंगेज करतब देख लोगों को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। प्रशिक्षित कुतो के करतब को देख लोग हैरत में दिखे। डाग होल्डर मु.आरिफ उस्ताद, दिनेश टिकाये, मोदी गण अशोक, देव कुमार. बीसेक डाग लीबिया और लतीफा को हेंडिल कर रहे थे।

---------------------------------
शस्त्र प्रदर्शन
स्कूली बच्चों एवं आमलोगों की जानकारी के लिए एसएसबी 45 बटालियन के द्वारा इस मौके पर आधुनिक लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली 13 आधुनिक शस्त्रों का न सिर्फ प्रदर्शन किया गया, बल्कि एक-एक शस्त्र की मारक क्षमता से लेकर अन्य जानकारी दी गई। इनमें आधुनिक पिस्टल, इंसास रे़फल, एके 47 राइफल एवं अन्य हथियार शामिल है। इस मौके पर सेना में भर्ती के लिए युवाओं को जागरूक भी किया गया। इसमे गुरुप्रीत सिंह हेड कांसटेबल जीबी, हेड कांसटेबल एसेसडीपी मोहटी, टेकलाल यादव, राजू करमाकर, अनिल कुमार उपाध्याय, एस आई रबिन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर बिपुल सिंह मौजूद रहे।
उद्धाटन मैच जमशेद इलेवन शिशोणि सुपौल एवं बिपिन स्टार इलेवन भंगही, बथनाहा के बीच खेला गया। जिसमें जमशेद इलेवन सिसौनी सुपौल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। समाचार प्रेषण तक 10 ओवर की समाप्ति हो चुकी थी और बथनाहा की टीम संघर्ष करती दिख रही थी।
मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएसबी के प्रभाकर ठाकुर, बिक्रम सिंह एव धनश्याम पासवान, मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी जीतू सिंह, शैलेश कुमार सिंह एवं अतिथि के रूप में पूर्व खेल अधीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव, नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन सुल्ताना प्रवीण, अनिता सिन्हा एव वरिष्ठ पत्रकार वरुण मिश्रा मंचासीन थे।
आयोजक मंडल में जीतू भगत, अजय राय, भोला मंडल, सुमित रस्तोगी, टोनी,लालू , निक्कू सिंह, रोशन वर्मा आदि शामिल थे।

अन्य समाचार