किराना व्यवसायी का दबंगों ने रातोंरात रोका रास्ता



संसू, जोकीहाट (अररिया): नगर पंचायत जोकीहाट स्थित अब्दुल्ला जनरल स्टोर के सामने से होकर गुजरने वाला व्यस्त रास्ते को कुछ दबंगों ने ईंट आदि रखकर रातों-रात शनिवार की रात जाम कर दिया। जिससे व्यवसायी सहित अन्य लोगों को बाहर निकलने में कठिनाई हो रही है। जाम उस समय किया गया जब व्यवसायी अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में उपस्थित होने चार दिन पहले कोलकाता गये थे। जब उन्हें मालूम हुआ तो उन्होंने अपने किराना दुकान के स्टाफ के द्वारा जोकीहाट थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी। इससे पूर्व भी उनके प्रतिष्ठान में इकबाल आदि ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था जो जोकीहाट थाना कांड संख्या 268/20 दर्ज है। घटना की सूचना मिलते ही अब्दुल्ला रविवार को आनन फानन में कोलकाता से जोकीहाट पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे अपने पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने कोलकाता गए हुए थे। दुकान दो-तीन दिनों से बंद थी। इस बीच दबंगों ने उनके कारोबार को नुकसान पहुंचाने की नियत से रास्ते में 2- 3 टेलर ईंट डालकर अवरुद्ध कर दिया है। मुख्य सड़क से घर न जाने का रास्ता है और न निकलने का है। रास्ता अवरूद्ध रहने से व्यवसाय बाधित हो गया है। आवेदन में इकबाल पिता खुदा बख्श, ग्राम काशीबाड़ी को आरोपी बनाया गया है। रविवार को सुबह जोकीहाट पहुंचे और थाना में न्याय की गुहार लगायी। अंचल पदाधिकारी और जोकीहाट थानाध्यक्ष द्वारा मामले की छानबीन की गयी लेकिन समाचार लिखे जाने तक अवरुद्ध रास्ते को खाली नहीं कराया जा सका था। अंचल पदाधिकारी, जोकीहाट अशोक कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से तनाव की स्थिति है। घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की। रास्ता साफ करने के लिये कहा गया है। विदित हो कि पूर्व के सीओ अरविद कुमार अजीत के पत्रांक 1454 दिनांक 19/11/19 को अपने आदेश में लिखा है कि उक्त रास्ता यथावत रहेगा ताकि दुकानदार और आम आदमी को आवागमन में कठिनाई नहीं हो। उन्होंने लिखा है कि अनुमंडल न्यायालय में वाद संख्या-139/12 लंबित है इसलिए यथास्थिति बनाये रखें। लेकिन न्यायालय का अवमानना करते हुये एकबाल ने रास्ता बाधित कर तनाव पैदा कर दिया है। गौरतलब है कि यह रास्ता ना सिर्फ व्यवसायी के लिए बल्कि और भी छोटे-मोटे सैकड़ों दुकानदारों का रोजी-रोटी उस मार्ग से चलता है जो रोज उसी मार्ग से आना-जाना करते हैं। व्यवसायी ने बताया कि बार बार रास्ता रोकर उन्हे प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके साथ कभी अप्रिय घटना घट सकती है।
किराना व्यवसायी का दबंगों ने रातोंरात रोका रास्ता यह भी पढ़ें

अन्य समाचार