बाइक की ठोकर से बालक जख्मी

संसू.,बड़हिया (लखीसराय)। बड़हिया थाना क्षेत्र के चुहरचक के पास एनएच 80 पर सोमवार को एक अज्ञात बाइक की चपेट में आकर छह वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार हिर्दनबीघा के पप्पू पासवान का छह वर्षीय पुत्र मोहित कुमार अपनी मां के साथ आटो से उतरा और सड़क पार करने लगा। इसी बीच बड़हिया की ओर आ रहा एक अज्ञात बाइक सवार ठोकर मारते हुए फरार हो गया। स्वजनों ने जख्मी मोहित कुमार का इलाज स्थानीय चिकित्सक से कराया। मोहित कुमार के सिर में घर गहरी चोट लगी है। शराब तस्कर इलाज के लिए रेफर

संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय)। हलसी थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव से शनिवार की रात में गिरफ्तार शराब तस्कर दिलीप चौधरी को पुलिस अभिरक्षा में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच,पटना रेफर कर दिया गया है। इसकी जानकारी हलसी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि शराब तस्कर दिलीप को गिरफ्तारी के बाद रविवार को न्यायालय भेजा जा रहा था। इसी दौरान मिर्गी का दौरा आ गया। उसे किसी तरह शांत किए जाने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया जहां दिलीप की गंभीर स्थिति देखते हुए रविवार की शाम को पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया। अज्ञात नवजात शिशु की इलाज के दौरान मौत

संसू.,बड़हिया (लखीसराय)। बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय में 26 फरवरी को झाड़ी में फेंका मिला अज्ञात नवजात शिशु की सोमवार को इलाज के दौरान एनएमसीएच, पटना में मौत हो गई। शिशु के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 26 फरवरी को किसी निर्दयी मां एवं उसके स्वजनों ने उस नवजात शिशु को बोरे में रखकर गंगासराय के शेखर शर्मा के घर के पीछे झाड़ी में फेंक दिया था। बच्चे के रोने की आवाज सुन उसे पुलिस को बुलाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बड़हिया भेजा गया था। वहां से उसे सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया। वहां उसकी स्थिति ज्यादा खराब होने पर बाल कल्याण समिति लखीसराय के कर्मी के साथ बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच, पटना भेजा गया। वहां आठ दिन तक जिदगी और मौत का जंग लड़ते-लड़ते वह हार गया और उसकी मौत हो गई।

अन्य समाचार