तीन दिनों में मैट्रिक के 15607 उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन

- 462 प्रधान परीक्षक और सह परीक्षक को लगाया गया

- 03 केंद्रों पर किया जा रहा मूल्यांकन
- सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पारदर्शी तरीके से हो रहा कार्य
संवाद सहयोगी, जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार और प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में मैट्रिक के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य विगत पांच मार्च से प्रारंभ है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिला में कुल 49 हजार 889 उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य के लिए भेजा गया है। इसमें 462 प्रधान परीक्षक और सह परीक्षक को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई में समिति द्वारा हिदी, उर्दू, संस्कृत, पर्शियन, अरबी और राष्ट्रभाषा की कुल 49898 उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए भेजा गया है। इसमें से 4807 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा चुका है। प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में गणित और सामाजिक विज्ञान की 49875 उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए भेजा गया है। इसमें से छह हजार उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य किया जा चुका है। प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में विज्ञान और अंग्रेजी की कुल 50116 उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए भेजा गया है। इसमें से 4807 उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जा चुका है। तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की देखरेख में स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सुबह दस बजे से लेकर संध्या पांच बजे तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जा रहा है। 17 मार्च तक हर हाल में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संपन्न करा लिया जाएगा।

अन्य समाचार