पत्नेश्वर धाम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक

संवाद सहयोगी, जमुई : पत्नेश्वर धाम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक वरिष्ठ सदस्य नीरज सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यालय परिसर में हुई। इस दौरान जमुई शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों सहित रेलवे स्टेशन तथा मंदिर परिसर के समीप बैनर लगाकर श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार का संस्कार या वाहन का पूजन कराने से पूर्व ट्रस्ट के कार्यालय से संपर्क कर रसीद कटाने का अनुरोध करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा किसी भी प्रकार का नकद दान दानपेटी में डालने अथवा रसीद कटाकर करने और किसी भी प्रकार का डिजिटल लेनदेन मंदिर ट्रस्ट के खाता में ही करने का अनुरोध श्रद्धालुओं से करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। मंदिर परिसर के प्रांगण और बाहरी कैंपस में अलग-अलग दीवार पर सभी प्रकार के संस्कार संपन्न कराने और वाहन पूजा का शुल्क निर्धारित करके लिखवाने का भी निर्णय लिया गया। ट्रस्ट को प्रत्येक माह श्रद्धालुओं और और अन्य स्त्रोत से प्राप्त होने वाले राशि का पूरा रिकार्ड रखने को लेकर भी चर्चा हुई। मंदिर परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे ठीक कराने और पेयजल तथा विद्युत व्यवस्था को पूर्णरूपेण सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर ब्रजेश कुमार सिंह, राजीव पांडेय, रविकांत रवि, प्रवीण सिन्हा, सत्येंद्र शंकर, नरेश पांडेय, निरंजन पांडेय, सुजीत कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय,पंकज पांडेय, हिमांशु पांडेय श्यामदेव पांडेय मुन्ना सिंह समेत ट्रस्ट के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।


---------
दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): रेल पुलिस ने 15049 पूर्वांचल एक्सप्रेस से एक शराब तस्कर को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सिवान जिला के मखदूम सराय गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है। रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पूर्वाचल एक्सप्रेस में जांच के दौरान स्लीपर बोगी एस-दो में एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। जिसे पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। तस्कर के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज उसे जेल भेज दिया गया है।

अन्य समाचार