पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में सांसद ने दी योजनाओं की जानकारी

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : पंचायत चुनाव के उपरांत नई व्यवस्था के बीच सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में नव निर्वाचित पंचायत समिति के सदस्यों की पहली बैठक उमंग व उत्साह के बीच आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नेहाल प्रवेज ने की। बैठक में सभी 20 पंचायत के 27 पंचायत समिति सदस्य व अधिकांश मुखिया सहित अलग विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान सांसद ने योजना के सुचारू रूप से संचालन सहित विकास कार्यों में मार्गदर्शन व सहयोग की अपील की। मौके पर सांसद सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों की हौसला आफजाई करते हुए सरकारी योजना के संचालन में उन्हें जिम्मेदारियों से अवगत करवाया। इससे पहले उन्होंने बैठक में उपस्थित पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह पंचायत राज पदाधिकारी पियूष चौधरी व अन्य अधिकारियों से अलग-अलग मद में जारी योजना व एजेंडे की जानकारी भी लिये। सांसद ने कहा कि वृद्धा पेंशन, श्रम कार्ड, किसान सम्मान निधि, मनरेगा व सरकारी कोटे के खाद्यान उठाव जैसे अन्य महत्वाकांक्षी योजना के बेहतर संचालन में पंचायत प्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका होती है। जिसमें प्रशासनिक गाइडलाइन के आलोक में सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को भी यथोचित पहल सुनिश्चित करनी होगी। तभी सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत परिणाम धरातल पर दिखेगा। इससे पहले बैठक में मुख्य एजेंडा में शामिल वर्ष 2022-23 में पंचायत विकास योजना, मनरेगा कार्य की समीक्षा व पूरक योजना संबंधी प्रस्ताव के अलावे प्रखंड, अंचल, स्वास्थ, शिक्षा व कृषि से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श कर समीक्षा किए। बैठक के दौरान उप प्रमुख अकबर अंजूम, पंसस के कार्यपालक पदाधिकारी पियुष चौधरी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी डा. नीरज कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेश लाल विश्वास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डा. आदिल हुसैन के अलावे कई विभाग के अधिकारी सहित अधिकांश पंचायत समिति सदस्य व मुखिया मौजूद थे।

अन्य समाचार