अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस:::: दूर-दूर तक गूंज रही श्रुति मौसम की स्वर लहरी

फोटो फाइल नंबर-7एसयूपी-6

-पिता के नेतृत्व की संगीत साधना, दिल्ली में भी बिखेरा जलवा
-इनके गाए गीतों के कई कैसेट को श्रोता कर रहे खूब पसंद ------------------------------------
मिथिलेश कुमार झा, वीरपुर (सुपौल) : संगीत के क्षेत्र में वीरपुर की बेटी श्रुति मौसम का नाम आज के दौर में किसी का मोहताज नहीं है। लालमनपट्टी जैसी एक छोटी जगह से शुरू हुई संगीत साधना का प्रतिफल अब देश की राजधानी तक जा पहुंची है। उनको संगीत के हर क्षेत्र में महारत हासिल है। उनकी स्वर लहरी दूर-दूर तक गूंज रही है। संगीत शिक्षक पिता उमेश चंद्र झा के नेतृत्व में उनको संगीत का ज्ञान हुआ है।

-----------------------------------
मिला कई सम्मान
2008 में युरेकाई की 18वीं दिल्ली शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में, साल 2007 में एसएसबी के द्वारा, 2007 में कला संस्कृति युवा विभाग व जिला प्रशासन सहरसा की ओर से 2010 व 11 में वीरपुर में आयोजित राष्ट्रीय पर्व समारोह में, 2010, 2012, 2013 व 2014 में गणतंत्र दिवस समारोह में सुपौल में आयोजित बाल कवि सम्मेलन में इन्हें सम्मानित किया गया।
---------------------------------------
टीवी चैनलों पर भी बिखेर चुकी है जलवा
श्रुति मौसम टीवी के कई लोकप्रिय प्रोग्राम में जलवा बिखेर चुकी है। 2006 में नेशनल टीवी पर सुबह-सबेरे कार्यक्रम में, 2010 में महुआ चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम बिहान-बिहान में, 2014 में चिल्ड्रेन स्कूल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में, लागा चुंदरी में दाग गाकर सुपौल का नाम रोशन किया।
इसके अलावा इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में भी गाकर संगीत का लोहा मनवाया और टाप रही। बीए में बेहतर अंक लाने के लिए उनको दिल्ली में तेज सिंह सम्मान से नवाजा गया तो बीए पार्ट 02 में बेहतर करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के आइपी कालेज ने बिरेंद्र सिंह मेमोरियल पुरस्कार से नवाजा। कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार के मंत्री डा. आलोक रंजन द्वारा राज्यस्तर पर पुरस्कृत किया गया। उनका कई कैसेट भी निकल चुका है जो लोगों के द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।

अन्य समाचार