एमएलसी चुनाव में जिले के 754 मतदाता करेंगे मतदान

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

अगले महीने चार अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव में जिला के 754 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य, मुखिया तथा वार्ड सदस्य के साथ जिले के सांसद, विधायक और विधान पार्षद अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। जिला के अपर निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया चुनाव की तैयारी के तहत जिले की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। इसपर लोग 10 मार्च तक अपना दावा-आपत्ति दे सकते हैं। मतदाता सूची के प्रारूप में जिले के दोनों विधायकों के साथ जिला परिषद के सदस्य,पंचायत समिति के सदस्य,मुखिया तथा वार्ड सदस्य शामिल हैं। दोनों विधायक के साथ सात जिला पार्षद, 49 मुखिया, 64 पंचायत समिति सदस्य तथा 632 वार्ड सदस्य हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक 9 से 16 मार्च तक नामांकन होगा और 4 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। मतगणना सात अप्रैल को होगी। जिले में मतदान केंद्र का निर्धारण अभी नहीं हुआ है।

--
एक से अधिक वोट दे सकते हैं मतदाता-
अमूमन चुनाव में एक मतदाता को एक वोट देने का अधिकार होता है, मगर इस चुनाव में एक मतदाता एक से अधिक वोट दे सकते हैं। एक मतदाता अपनी वरीयता का वोट करते हैं। जिसको वरीयता क्रम का पहला वोट दिया तो बाकी को वरीयता का दूसरा और तीसरा वोट भी डाल सकते हैं। मतगणना में जिस उम्मीदवार को 50 प्रतिशत के साथ एक वोट भी अधिक हो जाएगा, उसे निर्वाचित घोषित किया जाता है। मतपत्र पर कलम से 1-2-3 लिखकर मतदान किया जाएगा। सबसे अधिक शेखपुरा में 209 मतदाता---
एमएलसी चुनाव को लेकर तैयार हुई जिले की मतदाता सूची में सबसे अधिक शेखपुरा और सबसे कम घाटकुसुंभा प्रखंड में मतदाता हैं। शेखपुरा में 209 तथा घाटकुसुंभा में मात्र 70 मतदाता हैं। इसके अलावे अरियरी में 165, बरबीघा में 140, चेवाड़ा में 96 तथा शेखपुरसराय में 74 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में सौ से अधिक मतदाता घटे
होने वाले एमएलसी चुनाव में इस बार जिले के सौ से अधिक मतदाता मतदान में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता के साथ शहरी क्षेत्र के भी वोटर शामिल हैं। दोनों नगर निकायों को तय समय से पहले ही भंग कर दिया गया है। इसके अलावे जिले में नगर क्षेत्र विस्तार की वजह से ही पांच ग्राम पंचायतों को शहरी क्षेत्र में विलय कर दिया गया है।

अन्य समाचार