एसएसबी के हत्थे चढ़ा नक्सली प्रवक्ता का सहयोगी अनिल यादव

फोटो- 08 जमुई- 20

- दोहरे हत्याकांड का है नामजद आरोपित
- जमुई थाना क्षेत्र के प्रतापुर गांव से हुई गिरफ्तारी
- गिरफ्तार अनिल की निशानदेही पर छापेमारी कर रही पुलिस
जागरण टीम, जमुई : पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसबी जवानों ने नक्सली अनिल यादव को जमुई थाना क्षेत्र अंतर्गत उसके घर प्रतापुर से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ की जा रही है।
अनिल यादव पर चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत अंतर्गत बाराजोर गांव में छह माह पूर्व पिता पुत्र अर्जुन हेंब्रम एवं चतुर हेंब्रम की गोली मारकर हत्या करने के मामले में केस दर्ज है। पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी। नक्सली प्रवक्ता अरविद यादव के अहम सहयोगी अनिल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अरविद यादव का बराबर अनिल यादव के घर आना-जाना और उठना-बैठना होता था। वह इन दिनों नक्सली संगठन के लिए लेवी जुटाने एवं सूचना इकट्ठा करने में जुटा हुआ था। वह फिलहाल जमुई, मननपुर, तेतरहाट, नवीनगर इलाके में संगठन का कार्य देख रहा था। पुलिस उससे पूछताछ के आधार पर छापेमारी भी कर रही है। बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व सुरक्षा बलों ने नक्सली प्रमोद वर्णवाल उर्फ प्रह्लाद वर्णवाल को चंद्रमंडी इलाके से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी अभियान में एसएसबी ए कंपनी परासी के विनय कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट केतन सोलंकी, सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार, कुंवरजीत, एसआइ महेंद्र पाल, माघो सिंह, श्रवण कुमार, विनय कुमार आदि शामिल थे।

अन्य समाचार