टहलने निकली युवती का अगवा कर अपहरण का लगाया आरोप

संसू, पलासी (अररिया): पलासी प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में सड़क पर टहलने निकली युवती को अगवा कर अपहरण करने का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में युवती के भाई ने पलासी थाना में चार लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है जिनमें मेहरो चौक के मु. उबेद, माजुम निशा, मु. मुकर्रम और कनखुदिया के रंजीत साह को आरोपित बनाया गया है। घटना बीते तीन मार्च रात नौ बजे की है। दर्ज केस में सूचक बने युवती के भाई ने उल्लेख किया है कि घटना तिथि की रात उनकी बहन घर से आगे सड़क पर टहलने निकली थी। काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं लौटी, तो खोजबीन आरंभ की गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि उनकी बहन को मु. उबेद ने अपने सहयोगी रंजीत कुमार साह के सहयोग से अगवा कर कहीं भगा ले गया है। इस मामले में जब उनके स्वजनों से मिला तो उन्होंने सकुशल पहुंचाने की बातें कही, कितु अब तक यह पता नहीं चल पाया है। थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस तहकीकात कर रही है।


-----------------
संसू, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज-नरपतगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर चकरदाहा के समीप मंगलवार को ऑटो पलटने से चालक सहित चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।सभी घायलों को इला•ा के अनुमंडलीय अस्पताल पहूंचाया गया।जहां सभी की हालत चिताजनक देख चिकित्सकों ने बेहतर इला•ा के लिए रेफर कर दिया है। घायलों में भीमपुर सुपौल निवासी सह चालक मनोज कामत (40 वर्ष), सहरसा जिले के पंचगछिया निवासी मीरा देवी (41 वर्ष)पति स्व.इंद्रदेव बहरदार, छातापुर ,सुपौल निवासी पशुपति नाथ झा (52वर्ष), विष्णु झा (28 वर्ष) चकरदाहा ,नरपतगंज निवासी शामिल है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की फोरलेन पर तेज गति से फारबिसगंज से नरपतगंज जाने के क्रम में ऑटो अंसतुलित होकर बीच सड़क पर पलट गया।जिसमें सभी घायल हो गये।वहीं ईला•ा कर रहे चिकित्सक मनोज कुमार ने कहा की घायलों की स्थिति चिताजनक है। प्राथमिक इला•ा के बाद रेफर कर दिया गया है।

अन्य समाचार