360 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार

संसू, जोगबनी (अररिया): एसएसबी 56वीं वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानों ने सूचना के आधार पर मंगलवार को भीमराम शर्मा के नेतृत्व में 360 बोतल डायलेक्स डीसी कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई नाका ड्यूटी के दौरान सूचना के आधार पर जांच के क्रम सीमा स्तंभ संख्या 180/1 डब्ल्यूपी- 62 पास किया गया है। आरोपित की पहचान रविन्द्र कुमार साह पिता शंकर साह जोगबनी वार्ड 16 निवासी के रूप में हुई है। जवानों ने इसमें प्रयुक्त एक यामहा मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। जब्त कफ सिरप व बाईक तथा आरोपी को जब्ती सूची तैयार कर जोगबनी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दूसरी ओर जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में सीमा स्तंभ संख्या 180/पी पी 68 के टिकुलिया के समीप भारतीय क्षेत्र में कपड़ा लेकर भारत से नेपाल जा रहे विभिन्न प्रकार के कपड़ा के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। इसके पास से जिस शर्ट 170 पीस, बच्चे का हाफ पैंट 480 पीस, इन्फेंट हाफ पैंट 132 पीस, बड़ा साइज हाफ पैंट 531 पीस, गर्लबेबी सेट 74 पीस शामिल है जिसे एसएसबी ने जब्त किया। इसके साथ गिरफ्तार आरोपित कपिल यादव इंदिरा नगर का निवासी है। बताया जा रहा है कि कपड़ा लेकर भारतीय क्षेत्र से नेपाल जा रहा था। एसएसबी ने तस्करी का कपड़ा को जब्त किया तथा आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद फारबिसगंज कस्टम के हवाले कर दिया। उक्त संबंध में जोगबनी कैंप प्रभारेी ने बताया कि यह दोनों कार्रवाई सीमा के टिकुलिया बस्ती के समीप किया गया है। नशीली दवा के आरोपी को जोगबनी पुलिस के हवाले कर दिया गया है ।
टहलने निकली युवती का अगवा कर अपहरण का लगाया आरोप यह भी पढ़ें

अन्य समाचार