सरकारी जमीन अतिक्रमण कर बने आठ घरों पर चला बुलडोजर

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल) : थाना क्षेत्र के करमैनियां गांव में बुधवार को कई वर्ष पूर्व से सरकारी जमीन पर कब्जा कर बने घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। प्रशासन ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की। जिसमें आठ घर को बुलडोजर चला नष्ट कर दिया गया। दरअसल इस मामले को लेकर स्थानीय निवासी भूपेंद्र यादव ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में वर्ष 2017 में परिवाद दायर किया था। दायर अतिक्रमण वाद की सुनवाई के उपरांत अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश के आलोक में करमैनियां गांव में उक्त सरकारी जमीन पर निर्मित 8 घर पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद, प्रशिक्षु सब इंसपेक्टर संतोष कुमार समेत भारी संख्या में पुरूष और महिला पुलिस बल मौजूद थे। इससे पहले अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन के अमले को देख लोग परेशान हो गये। जब घरों पर जेसीबी चलने लगी तो लोगों ने अपना-अपना सामान हटाना शुरू कर दिया। उक्त सरकारी जमीन अतिक्रमण कर रह रहे कई लोगों ने कच्चे, तो कुछ ने पक्के मकान भी बना रखे थे।


अन्य समाचार