215 बोतल शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सुपौल: शराब की बिक्री करने व निर्माण करने वालों के विरुद्ध उत्पाद विभाग ने कमर कस लिया है। इसकी बानगी जिला मुख्यालय सहित सदर थाना के ग्रामीण क्षेत्र एवं पिपरा थाना क्षेत्र में देखने को मिली। उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की रात जहां जिला मुख्यालय के कोशी कालोनी एवं पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली में छापेमारी कर 215 बोतल शराब को बरामद किया, वहीं दोनों जगहों से तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। दूसरी तरफ बुधवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के बलियासपट्टी में छापेमारी कर छह शराब के अड्डे को ध्वस्त किया है। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया मंगलवार की रात जिला मुख्यालय के कोशी कालोनी के पास से छापेमारी कर 180 बोतल शराब बरामद की गई। इस मामले में जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 10 निवासी बजरंग कुमार एवं वार्ड नंबर 14 से बबलू को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक बाइक को भी जब्त किया गया है। दूसरी तरफ पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली में छापेमारी कर 35 बोतल शराब बरामद की गई है। इस मामले में पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है और एक कार भी जब्त की गई है। इसके अलावा बुधवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के बलियासपट्टी में ड्रोन की सहायता छह शराब के अड्डे को चिह्नित किया गया और उसकी भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। वहीं 105 लीट चुलाई शराब एवं 25 सौ किलोग्राम अ‌र्द्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ी जाएगी।


अन्य समाचार