लापता बालक का मिला शव, घंटों सड़क जाम कर लोगों ने काटा बवाल

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल) : भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 मोदी ग्राम से मंगलवार को लापता बालक के शव मिलने के बाद लोगों का गुस्सा सड़क पर उतर गया। आक्रोशित स्वजनों एवं ग्रामीणों ने घंटों एनएच-106 जाम कर नारेबाजी की। मिली जानकारी अनुसार मोदी ग्राम वार्ड नंबर 4 निवासी कामेश्वर पंडित के 12 वर्षीय पुत्र रघुनंदन कुमार मंगलवार से लापता था। स्वजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई। बुधवार को राजपुर मेन केनाल में रघुनंदन का शव बरामद हुआ। मेन केनाल से शव के बाहर निकलते ही स्वजनों में हाहाकार मच गया। आक्रोशित स्वजन एवं ग्रामीणों ने एनएच 106 मुख्य सड़क पर राजपुर पुल पर बालक के शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। इधर भीमनगर ओपी पुलिस द्वारा जब घटना के संदिग्ध युवक को पकड़कर लाया जा रहा था तो अचानक भीड़ पकड़े गए संदिग्ध युवक पर टूट पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद पकड़े गए युवक को भीमनगर ओपी लाया गया। वहीं जाम की सूचना पर पहुंची भीमनगर, वीरपुर, रतनपुरा और बलुआ थाने की पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन आक्रोशित लोगों ने जाम हटाने का नाम नहीं लिया लोगों का कहना था जब तक वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं आ जाते हैं तब तक जाम नहीं हटेगा। सुबह के 8:30 बजे से लेकर दिन के 12:30 बजे तक जाम की वजह से राहगीर परेशान रहे। इसके बाद वीरपुर एसडीओ कुमार सत्येंद्र यादव, वीरपुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा, बसंतपुर आरडीओ कुमार मनीष भारद्वाज जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों व स्वजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। इस संबंध में भीमनगर ओपी प्रभारी अमरनाथ कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए तीन लोगों को भीमनगर ओपी लाया गया है, जबकि मृतक के स्वजनों के द्वारा दिन के 3 बजे तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन देने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

215 बोतल शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार यह भी पढ़ें

अन्य समाचार