मिट्टी भराई के प्राक्कलन पर डीडीसी ने लगाई फटकार

संसू, बनमाईटहरी (सहरसा): बनमाईटहरी प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित जमीन का उपविकास आयुक्त साहिला और मनरेगा डीपीओ अफरोज आलम ने बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मनरेगा से मिट्टी भराई के लिए प्रखंड मनरेगा कार्यालय द्वारा बनाए गए प्राक्कलन पर डीडीसी ने फटकार लगाई। डीडीसी ने सही मापी कर चिह्नित जगहों पर मानक अनुरूप प्राक्कलन बनाकर दो दिनों के भीतर मिट्टी भराई कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए सिर्फ प्राक्कलन तैयार करें। पथ और ओपी भवन के निर्माण के लिए अलग से प्राक्कलन तैयार किया जाएगा। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि रमेशचंद्र यादव, मनरेगा पीओ राजीव रंजन, सहायक अभियंता नीरज अंचल निरीक्षक रामनाथ प्रसाद, पीटीओ विभाष ठाकुर, राजीव कुमार सहित अन्य प्रखंड, अंचल एवं मनरेगा कर्मी मौजूद रहे।


फोटो -
-------------------------------
घौरदौड़ पंचायत में घर घर उठेगा कचड़ा
--------------------------------
उपविकास आयुक्त शाहिला ने घौरदौड़ पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मनरेगा योजना से कचड़े निस्तारण केन्द्र बनने वाले स्थल का निरिक्षण पंचायत के बरपोखरिया बहियार में बुद्धवार को किया। निरिक्षण के दौरान प्रस्तावित जमीन को उचित समझते हुए मनरेगा योजना के तहत् अतिशिध्र निर्माण कराने का निर्देश किया। वहीं उपस्थित पंचायत के मुखिया मुकेश शर्मा को पंचायत के विभिन्न सभी वार्डो में सफाईकर्मियों का चयन करने को कही। जिले में तीस पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ पंचायत बनाने की कवायद तेज कर दिया गया है। पहले चरण में बनमाईटहरी प्रखंड के एक पंचायत घौरदौड़ का चयन किया गया। जिसमें युद्ध स्तर पर मनरेगा योजना के तहत पांच लाख की लागत से कचड़ा निस्तारण केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है। सभी वार्डों में तीस हजार की लागत से 26 बड़ा सोखता, एक जेक्शन बॉक्स, बाईस छोटा सोखता का निर्माण कराया जाएगा। जिसके निर्माण अविलंब शुरु हो जिसकी निगरानी के लिए जिला काडिनेटर सोनम कुमारी को निर्देशित किया। मौके पर मनरेगा डीपीओ अफरोज आलम, मुखिया मुकेश शर्मा, जेई अरविद कुमार, पीओ राजीव रंजन, स्वच्छताग्राही एवं दिनेश तांती, विष्णुदेव यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
फोटो -

अन्य समाचार