प्रतापगंज में हुई अगलगी में लाखों की संपत्ति जली, छह परिवार हुए बेघर

संवाद सूत्र, प्रतापगंज: सुपौल प्रखंड अन्तर्गत गोविंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 के गढि़या गाव में बुधवार की देर शाम अगलगी की घटना में जहा न सिर्फ 6 परिवार बेघर हो गए हैंए वहीं कई परिवार के घर भी आशिक रुप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस घटना में बिजय यादवए परमेश्वर यादवए योगेंद्र यादव, सुचेन्द्र यादव, अजय यादवए मिथिलेश यादव के घरों सहित घर में रखे बस्त्र, आनाज, बर्तन नकदी सहित लगभग दस लाख से अधिक की सम्पत्ति के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने का कारण बिजली कि शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। अचानक आग की फैली लपेट को देख आस-पास के लोग हल्ला करने के साथ.साथ आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन आग की तेज लपटों के आगे किसी का नहीं चला। घटना के समय मौजूद मोहल्ले के दीनबंधु यादव सहित कई लोगों ने आगजनी की सुचना स्थानीय थाना को देने सहित कई गणमान्य लोगों को भी दी। आग लगने की खबर पाते ही स्थानीय थाना ने दमकल घटना स्थल पर भेज दी। लेकिन आग की भयावहता को देख प्रतापगंज, ललित ग्राम, भीमपुर सहित छातापुर की दमकलों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया जा सका। वरना सघन बस्ती में लगी आगजनी से एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी। जानकारी अनुसार आग की इस घटना में सिर्फ एक परिवार के ही डेढ़ लाख नकदी जलकर स्वाहा हो गए। वहीं घटना में कई मवेशी भी बुरी तरह झुलस गया है। सूचना पर पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादवए पूर्व उप प्रमुख अमोल भारतीए समाजसेवी अभिषेक झाए बौधि यादव आदि दर्जनों गणमान्य लोग घटना स्थल पर पहुंच लोगों को ढाढस बंधाने सहित तत्काल आवश्यक लाभ दिलाने की दिशा में पहल करने में जुटे दिखे।


अन्य समाचार