एसएसबी ने तीन लाख भारतीय मुद्रा के साथ दो को पकड़ा

संवाद सूत्र, गलगलिया (किशनगंज) : एसएसबी 41वीं बटालियन के भातगांव नाका पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने करीब तीन लाख नकद भारतीय रुपये के साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर रुपये को जब्त किया है। दोनों व्यक्ति रुपये लेकर भारत से नेपाल जा रहा था। एसएसबी द्वारा जानकारी मिली कि दोनों के पास से नेपाल जाने के क्रम में सोमवार की संध्या दो लाख 99 हजार पांच सौ रुपये जांच के दौरान बरामद हुआ है। जब्त राशि के साथ दोनों को गलगलिया कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।

कस्टम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी द्वारा सुपुर्द राशि को जब्त कर हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति को कस्टम कार्यालय में लिखित बयान के उपरांत बुधवार की सुबह छोड़ दिया गया। कस्टम कार्यालय में हुई पूछताछ में दोनों सगे भाई ने बताया कि वो नेपाल के झापा जिला अंतर्गत घैलाडूबा का निवासी है और यह रुपया कटिहार आजम नगर स्थित अपने मामा से कर्ज लेकर अपने घर जा रहे थे। दोनों ने बताया कि हम मजदूर आदमी हैं, हमें बिल्कुल भी नहीं मालूम था कि 25 हजार रुपये से ज्यादा लेकर सीमा पार नहीं कर सकते। जब उनसे इस कर्ज लेने के कारणों के विषय में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम कोविड के कारण आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं और नेपाल से किसी एजेंट के माध्यम से कुवैत एवं कतर रोजगार के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे। विदेश जाने के लिए हम दोनों भाइयों को तीन लाख रुपये की आवश्यकता थी, जिससे हम अपने मामा से एक वर्ष के लिए कर्ज लिए थे।
आग लगने से दो पंचायत में नौ घर जलकर राख, लाखों का नुकसान यह भी पढ़ें

अन्य समाचार