नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ इंजीनियरिग का छात्र लौटा घर

संस, जानकीनगर (पूर्णिया) : जानकीनगर से पटना के लिए निकला इंजीनियरिग का लापता हुआ छात्र नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया था जो चार दिन बाद अपने घर रूपौली दक्षिण लौट आया है। छात्र के लापता होने का मामला प्रकाश में आने के बाद परिवार के सदस्यों की बेचैनी बढ़ गई थी। मंगलवार की देर रात को वह नशे की अवस्था में अपने घर पहुंच गया। बुधवार की सुबह उसे देखने आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटी। घर लौटने पर स्वजनों तथा ग्रामीणों में प्रसन्नता का माहौल था। छात्र मंटू कुमार मंडल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चार दिन पहले पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर पटना जाने के लिए कोशी एक्सप्रेस से प्रस्थान किया। गाड़ी खुलने के बाद उसकी बोगी में गिरोह का एक सदस्य पहुंचा और छात्र से बातचीत करने के दौरान स्वयं बिस्कुट खाने लगा। नशाखुरानी गिरोह के सदस्य ने उसे भी बिस्कुट खाने के लिए दिया। खाने के बाद वह बेहोश हो गया और उसके जेब में रखे नकदी और एंड्रायड मोबाइल सहित बैग खोलकर कई अन्य सामान लेकर नौ-दो ग्यारह हो गया। इधर ट्रेन की बोगी में बेसुध छात्र जब पटना पहुंचा तो किसी ने उसे बोगी से नीचे उतार दिया। पीड़ित छात्र ने बताया कि स्टेशन पर पटना लिखा हुआ देखकर उसे मालूम हुआ कि वह पटना में है। वहां से दूसरे यात्री की मदद से राज्यरानी एक्सप्रेस से सहरसा पहुंचा और मंगलवार की देर रात को रूपौली हाल्ट से उसे घर लाया गया। मंडल टोला रमजानी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जानकारी दी कि रात में सहरसा से पूर्णिया की ओर जानेवाली सवारी गाड़ी से वह रूपौली हाल्ट आया, जहां से हमलोग उसे नशे की अवस्था में ही घर लेकर आए।


अन्य समाचार