सीमांचल में 151 जनप्रतिनिधि शिक्षित बच्चों के सहारे डालेंगे वोट

जागरण संवाददाता, पूर्णिया : पिछड़े क्षेत्र सीमांचल से अभी तक निरक्षरता का कलंक नहीं मिट पाया है। आलम यह है कि यहां जनप्रतिनिधि तक अंगूठा छाप हैं। यह खुलासा हुआ है एमएलसी चुनाव के लिए प्रकाशित किए गए वोटर लिस्ट से। इस बार विधान परिषद चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में पहली बार साक्षर और निरक्षर मतदाताओं की जानकारी प्रकाशित की गई है। मतदाता सूची के अनुसार पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में 131 जनप्रतिनिधि वोटर निरक्षर हैं। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव ने बताया कि निरक्षर मतदाताओं को वोटिग के लिए शिक्षित नाबालिग बच्चे को साथ ले जाने की अनुमति दी जाएगी। इस बार वोटर लिस्ट में मतदाता की फोटो भी प्रकाशित की गई है।


========
1.62 फीसद हैं निरक्षर मतदाता
पूर्णिया-अररिया-किशनगंज विधान पार्षद पद के चुनाव में इस बार 1.62 प्रतिशत निरक्षर मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें अररिया जिले के 52, किशनगंज के 34 और पूर्णिया जिले के 65 निरक्षर मतदाता शामिल हैं। तीनों जिले में मिलाकर कुल 151 मतदाता निरक्षर इस बार आयोग ने ऐसे निरक्षर मतदाताओं को वोटिग के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी या असुविधा न हो इसके लिए अपने साथ नाबालिग बच्चे को मतदान के दौरान सहायता के लिए ले जाने का आदेश दिया है। पहली बार आयोग ने मतदाता सूची में साक्षर व निरक्षर मतदाताओं के साथ वे किस पद पर है, इसकी जानकारी भी प्रकाशित की है।
-------
एमएलसी चुनाव में 9315 मतदाता डालेंगे वोट
चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई मतदाता सूची के अनुसार तीनों जिले में कुल वोटरों की संख्या 9317 है। इसमें पूर्णिया जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 3704, अररिया जिले में 3481 व किशनगंज जिले में मतदाताओं की संख्या 2132 है। इन मतदाताओं में एमपी-एमएलए और एमएलसी वोटरों की संख्या 21, नगर निकाय के वोटरों की संख्या 116 और शेष वोटर पंचायत प्रतिनिधि हैं।
-------
पूर्णिया के श्रीनगर व जलालगढ़ में हैं सबसे कम मतदाता
विधान परिषद चुनाव में तीनों जिले के सभी प्रखंडों में सबसे कम मतदाता पूर्णिया के श्रीनगर में 143 व जलालगढ़ में 151 वोटर हैं। इसके अलावा अररिया जिले के कुर्साकांटा में 209 और सिकटी प्रखंड में 221 वोटर मतदान में हिस्सा लेंगे। वहीं किशनगंज जिले में टेढ़ागाछ में 197 व किशनगंज में 205 वोटर शामिल हैं। जबकि विधान परिषद के चुनाव में सबसे ज्यादा वोटर अररिया जिले के फारबिसगंज व रानीगंज में हैं।फारबिसगंज प्रखंड में 531 व रानीगंज प्रखंड में 501 वोटर विधान परिषद चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
--------
पूर्णिया में सबसे ज्यादा 39.75 प्रतिशत मतदाता
विधान पार्षद के चुनाव में मतदाताओं की संख्या के मामले में पूर्णिया जिला अव्वल है। यहां तीनों जिलों की तुलना में वोटरों की संख्या सबसे अधिक है। यहां लगभग 40 फीसद यानि 3704वोटर है। उसके बाद अररिया जिले में 37. 36 प्रतिशत यानी 3481 वोटर और किशनगंज जिले में सबसे कम 22. 88 प्रतिशत यानी 2132 वोटर शामिल हैं।
--------
कहां कितने वोटर करेंगे मतदान
1. जिला-पूर्णिया -कुल वोटर -3704
प्रखंड- वोटरों की संख्या
1.पूर्णिया पूर्व - 219
2.केनगर- 283
3.कसबा- 185
4.श्रीनगर- 143
5.जलालगढ़- 151
6.धमदाहा- 336
7.रुपौली- 299
8.भवानीपुर- 187
9.बीकोठी- 293
10.बनमनखी- 415
11.बायसी- 276
12.बैसा- 255
13.डगरुआ- 292
14.अमौर- 370
2.अररिया जिला - 3481 वोटर
1.अररिया- 535
2.जोकीहाट- 399
3.पलासी- 329
4.सिकटी- 221
5.कुर्साकांटा- 209
6.फारबिसगंज- 531
7.रानीगंज- 501
8.भरगामा- 321
9.नरपतगंज- 435
(नगर निकाय के 53 व 8 सांसद व विधायक )
3. किशनगंज - 2132 वोटर
1. दिघलबैंक- 271
2.टेढ़ागाछ- 197
3.बहादुरगंज- 343
4.ठाकुरगंज- 364
5.पोठिया- 357
6.कोचाधामन- 395
7.किशनगंज- 205 (नगर निकाय के 63 व 5 सांसद व विधायक)

अन्य समाचार