तीन जिलों में होंगे 30 बूथ, बैलेट से पड़ेंगे वोट

जागरण संवाददाता, पूर्णिया : विधान परिषद की पूर्णिया सीट के लिए पूर्णिया, अररिया व किशनगंज जिले के तीस बूथों पर मतदान होगा। चुनाव बैलेट पेपर से होगा। यह जानकारी बुधवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में दी। उन्होंने बताया कि पूर्णिया जिले में 14 मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव है । उन्होंने बताया कि गत दो मार्च को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू है। विधान परिषद चुनाव नामांकन के लिए सामान्य उम्मीदवार के लिए 10 हजार व आरक्षित कोटि के उम्मीदवार के लिए 5000 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। सभी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ शपथपत्र देना होगा। वहीं राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को राजनीतिक दलों का प्रतीक चिन्ह देना होगा। उन्होंने बताया कि विधान परिषद चुनाव बैलेट पेपर से होना है। इस चुनाव में नोटा का कोई आप्शन नहीं होगा। कोविड गाइडलाइन के कारण से नामांकन के दौरान आरओ चैंबर में उम्मीदवारों के साथ दो लोगों को ही आने की अनुमति दी गई है।साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी तरह के रोड शो के लिए सदर एसडीओ से अनुमति लिया जाना है। चूंकि विधान परिषद चुनाव में किसी तरह व्यय सीमा निर्धारित नहीं है इसलिए व्यय के लेखा जोखा रखने की जरूरत नहीं है।डीएम ने प्रतिनिधियों को बताया कि दूसरे व चौथे शनिवार को लोक अवकाश रहता है इसलिए दूसरे व चौथे शनिवार को नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा विभिन्न दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। पहले दिन एक भी नामंकन नहीं, भाजपा उम्मीदवार ने कटाया एनआर

सीमांचल में 151 जनप्रतिनिधि शिक्षित बच्चों के सहारे डालेंगे वोट यह भी पढ़ें
विधान परिषद चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधान परिषद चुनाव को लेकर समाहरणालय कक्ष में नामांकन का कार्य हो रहा है। प्रथम दिन किसी उम्मीदवार द्वारा नामांकन नहीं किया गया।उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने बताया कि नामांकन के पहले दिन एक भी उम्मीदवार नामांकन को नहीं पहुंचे। साथ ही उन्होंने बताया कि बुधवार को चुनाव को लेकर पहला एनआर कटा है। विधान परिषद चुनाव के लिए पहला एनआर भाजपा प्रत्याशी डा. दिलीप जयसवाल ने कटाया है।

अन्य समाचार