भूमि विवाद में मारपीट, एक दर्जन जख्मी

संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): थाना क्षेत्र के इसरायण कला पंचायत में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग जख्मी हो गये। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को पंचायत के अंडीपट्टी वार्ड संख्या दो निवासी दुखी मेहता घर के पास के जमीन में गृह निर्माण का काम करा रहे थे। उस जमीन को पडोसी रामचंद्र मेहता एवं उनके पुत्रों ने अपना बताकर रोकने गये। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। देखते देखते विवाद भयावह रूप ले लिया और दोनों पक्ष की और से लाठी डंडा से मारपीट शुरू हो गया। मारपीट के दौरान दुखी मेहता का सर फुट गया एवं शरीर में काफी चोटें लगी। वहीं उनके पुत्र अजय कुमार का भी सर फुट गया। इसके साथ ही सुभाष मेहता एवं विजय कुमार भी जख्मी हो गये। वहीं दूसरे पक्ष के रामचंद्र मेहता का हाथ टूट गया एवं संतोष मेहता,महेश कुमार, रमेश मेहता, रानी देवी, रुना देवी, महानंद मेहता को चोटें आई। दोनों के झगडे को देख ग्रामीण दौड़ पड़े और मामले को शांत कराकर जख्मियों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी दुखी मेहता एवं अजय कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। वहीं अन्य जख्मी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी दी गयी। घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिली है।

अन्य समाचार