अब बहानेबाजी नहीं, तीन माह में बनाना होगा आवास

संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना को समय पर पूरा कराने के लिए अब मिशन मोड में कार्य प्रारंभ कर तय समय पर पूरा कराया जाएगा। राशि लेने के बाद आवास निर्माण में आनाकानी और विलंब करने वाले लाभर्थियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। जिले में वर्ष 2021-22 में कुल 11,135 चयनित लाभर्थियों में से 4,736 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की 18 करोड़ 94 लाख 40 हजार रुपये की राशि भेज दी गई है। डीडीसी निखिल धनराज ने आवास योजना को समय पर पूरा कराने के लिए नई योजना बनाई है। इसके तहत एक ही दिन प्रखंडों में बीडीओ की निगरानी में एक साथ सभी लाभार्थियों के यहां आवास निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके लिए सभी बीडीओ को वेंडर के माध्यम से लाभार्थी के घरों तक आवास निर्माण सामग्री पहुंचाने को कहा गया है। डीआरडीए निदेशक राकेश रंजन ने बताया कि 11 और 12 मार्च को पंचायत स्तर पर जिन लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि दी गई है। उन सबों के यहां एक साथ लेआउट कर आवास निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके लिए सभी बीडीओ की निगरानी में आवास सहायक, पीआरएस, विकास मित्र, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि तीन माह के अंदर आवास पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे मिशन मोड में पूरा कराया जाएगा। ----


प्रखंडवार पीएम आवास योजना का लक्ष्य व कितने को मिली पहली किस्त की राशि बड़हिया प्रखंड - कुल लक्ष्य 476, प्रथम किस्त - 109
चानन प्रखंड - कुल लक्ष्य 1,746, प्रथम किस्त - 820
हलसी प्रखंड - कुल लक्ष्य 1,599, प्रथम किस्त - 571
लखीसराय प्रखंड - कुल लक्ष्य 1,198, प्रथम किस्त - 606
पिपरिया प्रखंड - कुल लक्ष्य 764, प्रथम किस्त - 316
रामगढ़ चौक प्रखंड - कुल लक्ष्य 1,259, प्रथम किस्त - 600
सूर्यगढ़ा प्रखंड - कुल लक्ष्य 4,093, प्रथम किस्त - 1,714

अन्य समाचार