ट्रेन पर पलक झपकते ही गायब कर देता था मोबाइल व पर्स

संवाद सहयोगी, लखीसराय : ट्रेन पर चढ़ने के दौरान भीड़ का लाभ उठाकर बंगाल की महिलाएं एवं बच्चे पलक झपकते ही रेल यात्रियों का मोबाइल एवं पर्स गायब कर देता था। महिला व बच्चा रहने के कारण रेल यात्री को उसपर संदेह भी नहीं होता था। किऊल रेल थाना में गुरुवार को किऊल रेल डीएसपी इमरान परवेज ने संवाददाताओं के समक्ष इस गिरोह का पर्दाफाश किया। उन्होंने कहा कि बंगाल के कुछ लोग कजरा स्टेशन के समीप टेंट बनाकर खानाबदोश की तरह रहकर विभिन्न ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। इस कारण इन दिनों ट्रेन में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो गई थी। गुरुवार को किऊल रेल थानाध्यक्ष कामेश्वर चौधरी के नेतृत्व में किऊल रेल थाना की पुलिस ने लखीसराय रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों का मोबाइल चुराते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर किऊल रेल थाना की पुलिस ने कजरा रेलवे स्टेशन के समीप टेंट में खानाबदोश के आवास में छापामारी की। इसमें चोरी के 11 मोबाइल एवं 6,400 रुपये के साथ बंगाल की तीन महिला सहित चार लोग एवं दो नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला चोर में पश्चिम बंगाल अंतर्गत पुरूलिया जिला के कालीटोला थानांतर्गत पकरीडील चुटकीडील बलरामपुर के राधेश्याम सिंह की पत्नी रेखा देवी, श्यामलाल सिंह की पत्नी सुनीता देवी, बलरामपुर फरकरी के शंकर सिंह की पत्नी गायत्री देवी, श्रीमान सिंह के पुत्र नारायण सिंह एवं दो नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। छापामारी दल में किऊल रेल थानाध्यक्ष कामेश्वर चौधरी के अलावा एएसआइ लाला रजक, मु. इरशाद खां, हवलदार सीताराम प्रसाद, अजय कुमार, जानेसार खां, पंकज कुमार मिश्र, उपेंद्र प्रसाद, रेशमी कुमारी आदि शामिल थे।


अन्य समाचार