बैंक के बगल में जेएनकेटी स्टेडियम में डेढ़ सौ पुलिस कर्मी हैं तैनात

जागरण संवाददाता, खगड़िया। बंधन बैंक के करीब एक सौ गज की दूरी पर होमगार्ड की बहाली को लेकर जेएनकेटी स्टेडियम में करीब डेढ़ सौ पुलिस अधिकारी व कर्मी तैनात हैं। स्टेडियम के अंदर और बाहर भी पुलिस की सक्रियता कई दिनों से है। बावजूद तीन बाइक पर सवार अपराधी बैंक में घुसे और आसानी से 40 लाख लूटकर चलते बना। जेएनकेटी गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों की भूमिका हल्ला होने के बाद क्या रही, इसको भी देखने की जरूरत है। दूसरी बात यह कि उक्त बैंक में दिनदहाड़े डाका डालने आए अपराधियों को भी पता होगा कि बैंक के समीप भारी संख्या में पुलिस रहती है, बावजूद उसने हिम्मत दिखाई। बैंक में कोहराम मचाया और 40 लाख लूटकर भागने में सफल रहा। चार मिनट में ही वारदात को अंजाम देने में सफल हुआ। अपराधियों की भूमिका से स्पष्ट है कि अपराधी कई दिनों से बैंक की रैकी कर रहा होगा। एमजी मार्ग अतिव्यस्त पथ है। हर हमेशा सड़क पर वाहन चलते रहता है। लोगों की आवाजाही भी होती रहती है। बैंक के छत पर चढ़ने से पहले उक्त भवन के आगे अगल- बगल कई दुकानें हैं। ऐसा भी नहीं है कि बैंक के बाहर सुनसान रहता है। ऐसे में दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से निकल गया, यह भी घोर आश्चर्यजनक की बात है। दोपहर में भी गश्ती होती है। उस समय गश्ती किस ओर था, यह भी पता करना होगा। इससे यह स्पष्ट तो जरूर है कि जिस पुलिस कर्मी को जहां प्रतिनियुक्त किया जाता है वह उसी काम में लगा रह जाता है और उसके बगल में बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपराधी भाग निकलता है।


अन्य समाचार