सीमा पर 1243 बोतल शराब व दो बाइक के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी । प्रखंड अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं वाहिनी के जवानों ने पड़ोसी देश नेपाल से शराब तस्करी करने वाले धंधेबाजों के विरुद्ध कमर कस ली है। कंपनी इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट मल्लू राम चौहान ने हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल राजीव कुमार, सिजो जोसत, कंडना मोरमो, सुरेन्द्र कुमार व उमेश सिंह गुजर के साथ टीम बनाकर चार जगहों पर कार्रवाई करते हुए 1243 बोतल शराब व दो बाइक के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि आगामी त्योहार को लेकर शराब माफिया सीमा पर सक्रिय हो रहे थे। इसको देखते हुए फुलहर से अखरहरघाट तक के सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इस दौरान पहली कार्रवाई बॉर्डर पिलर संख्या 288/1 के नजदीक हुई। जहां 1023 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त किया गया है। जबकि, धंधेबाज वापस नेपाल की ओर भागने में सफल हो गया। दूसरी कार्रवाई बॉर्डर पिलर संख्या 288/9 के नजदीक हुई। जहां 15 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। यहां भी धंधेबाज मौके से फरार हो गया। इन दोनों कार्रवाई में जब्त शराब को अग्रिम कार्रवाई के लिए मधुबनी उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, तीसरी कार्रवाई बॉर्डर पिलर संख्या 291/6 के नजदीक हुई। इसमें 60 बोतल नेपाली देसी शराब व बाइक के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार किया है। धंधेबाज की पहचान मधवापुर थाना क्षेत्र के बेरवा गांव निवासी जयकुमार यादव के रूप में हुई है। चौंथी कार्रवाई भी बॉर्डर पिलर संख्या 291/6 के नजदीक हुई है। इसमें 145 बोतल शराब व बाइक के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार हुआ है। धंधेबाजों की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव निवासी मनोज कुमार साहनी व सीतामढ़ी जिला अंतर्गत चरौत थाना क्षेत्र के कोकण हरिपुर निवासी रामसनी साहनी के रूप में हुई है। एसी ने बताया कि इस कार्रवाई में जब्त शराब व धंधेबाज को अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए न्यायालय भेज दिया गया है। -----------------------


अन्य समाचार