नौतन में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत

बेतिया। नौतन के खाप टोला में जहरीली शराब से जीजा और साले की मौत के मामले की गुत्थी सुलझाने में अभी पुलिस लगी हीं है कि गुरुवार की रात शिवराजपुर दमकाटोला गांव में संदेहास्पद परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य के आंखों की रोशनी छीन जाने की चर्चा है। मृतक के स्वजन बुखार व गंभीर बीमारी से मौत की बात कह रहे हैं। स्वजनों ने गुरुवार की सुबह शव को दफना भी दिया। बताया जाता है कि मृतक शराब कांड में हाल हीं में जेल से छूट कर आया था। उसी गांव के एक व्यक्ति के आंखों की रोशनी गायब होने की चर्चा है। स्वजन उसे किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गए हैं। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है। नौतन के थानाध्यक्ष खालिद अख्तर का कहना है कि ऐसी किसी घटना की सूचना पुलिस को नहीं है। उधर, मझौलिया थाना क्षेत्र के सतभिरवा गांव के मनीष कुमार की गांजा पीने से हालत बिगड़ने के बाद गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि नशा पान करने के संदेश में बुधवार की देर शाम में सतभिरवा बगीचा के पास से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया था। मेडिकल जांच के दौरान छोटेलाल मांझी के शराब पीने की पुष्टि हुई। उसके खिलाफ कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि गांजा (स्विच आफ) पीने से मनीष की हालत नाजुक थी। पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इनरवा में किसान की हत्या, पहले दोनों पैर काटा, फिर मारी गोली यह भी पढ़ें

अन्य समाचार