किशोर की हत्या मामले में पिता-पुत्र समेत चार नामजद, दो गिरफ्तार

शिवहर। जिले के पुरनहिया प्रखंड अंतर्गत चंडिहा गांव में चाकू मारकर हुई किशोर की हत्या मामले में पुलिस ने चंडिहा निवासी शेखर कुमार व उसके भाई शिवम कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। घटना की बाबत मृतक की मां सुनीता देवी के आवेदन में पुरनहिया थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें जेल भेजे गए शेखर व शिवम के अलावा उसके पिता संजय दुबे व लालू कापड़ को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया हैं कि मृतक आदित्य कुमार का पिता संजय राम और आरोपित लालू कापड़ ने कुछ माह पूर्व संजय दुबे के घर पेंटिग का काम किया था। जिसका मजदूरी बकाया था। मजदूरी मांगने पर संजय दुबे व उसके पुत्रों ने गाली-गलौज की थी। वहीं हत्या की धमकी भी दी थी। बताया हैं कि मजदूरी के विवाद को लेकर साजिश के तहत उसके पुत्र आदित्य कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं उसके फुफेरे भाई धर्मेंद्र राम को जख्मी कर दिया।

युवक के हाथ-पांव बांध बेरहमी से पिटाई, फिर वीडियो बनाकर कर दिया वायरल यह भी पढ़ें
बताते चलें कि, पुरनहिया थाने के चंडिहा गांव में मंगलवार की देर शाम चाकू मारकर आदित्य कुमार और धर्मेंद्र राम को जख्मी कर दिया गया था। देर रात आदित्य की एसकेएमसीएच में मौत हो गई थी। बुधवार की सुबह मौत की खबर मिलते ही गांव में तनाव बढ़ गया। जो अब भी बरकरार है। गांव दो गुटों में बंटा है। इधर, पोस्टमार्टम बाद शव को लेकर स्वजनों ने बुधवार को समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन किया था। हत्यारों की गिरफ्तारी और स्वजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर लोग अड़े रहे। एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंच लोगों को शांत कराया था। जबकि, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया था।

अन्य समाचार