अभाविप कार्यकर्ताओं ने कुलपति का फूंका पुतला

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सिमराही-राघोपुर के द्वारा केएन डिग्री कालेज राघोपुर मुख्य द्वार के सामने बीएड में शुल्क बढ़ोतरी एवं कन्या उत्थान राशि निर्गत में हो रहे विलंब के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति का शुक्रवार को पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में कुलपति के खिलाफ और अपनी मांग से संबंधित विभिन्न नारे लगा रहे थे। अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नगर मंत्री लवली कुमारी ने कहा कि आज विश्वविद्यालय में ढेर सारी समस्याएं हैं जो छात्र हित में नहीं है या कोसी पीड़ित क्षेत्र है और बीएड में शुल्क बढ़ोतरी के मद में लिए गए फैसले छात्र-छात्राओं के शोषण ²ष्टिगोचर करा रहे हैं। कुलपति जैसे पद पर रहते हुए उनकी सहानुभूति छात्र हित में नहीं है। अत: जल्द से जल्द अपने फैसले को वापस ले अन्यथा विद्यार्थी परिषद का आंदोलन चरणबद्ध होता रहेगा। शुभम राज ने कहा की कन्या उत्थान योजना के तहत जो राशि निर्गत होनी थी 2018 से लेकर अभी तक नहीं हो पाई है। अत: यह कुलपति की उदासीनता नहीं तो और क्या। विश्वविद्यालय के अनुसार कन्याओं के नामांकन के लिए सभी शुल्क माफ होनी थी लेकिन कई महाविद्यालयों में नामांकन शुल्क लिया गया है जो विश्वविद्यालय की उदासीनता का परिचायक है। अत: जल्द से जल्द शुल्क में जो भी बढ़ोतरी की गई है। उसे कुलपति वापस ले अन्यथा विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध उग्र आंदोलन के लिए कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर कुमार सत्यम, बजरंग कुमार, कुन्दन कुमार, महेश कुमार, चन्द्र कुमार,राजू गुप्ता, नगर अध्यक्ष अभिषेक आदि मौजूद थे।


अन्य समाचार