जीविका ने आयोजित किया रोजगार सह मार्गदर्शन मेला

संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल) : प्रखंड अन्तर्गत गोविदपुर पंचायत के काली मंदिर परिसर स्थित दिव्य ज्योति जीविका महिला संकुल संघ द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जीविका डीपीएम अमर शेखर पाठक, रोजगार प्रबंधक राहुल बिल्टू, संचार प्रबंधक विकास कुमार, गोविदपुर की मुखिया इन्दु देवी, सूर्यापुर के मुखिया महानंद पासवान, गोविदपुर की पूर्व मुखिया अर्चना देवी, दिव्य ज्योति जीविका संकुल की अध्यक्ष जसीरा खातून, अन्नपूर्णा संकुल संघ की अध्यक्ष मीरा देवी एवं जागरण संकुल संघ की अध्यक्ष सरस्वती देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डीपीएम अमर शेखर पाठक ने मेला में उमड़े भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीविका द्वारा समय समय पर इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन किया जाता रहा है। इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध भी कराया गया है। उन्होंने बताया कि परियोजना द्वारा सीधे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के अलावा प्रशिक्षण के बाद रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस प्रकार के अवसरों का लाभ लेना चाहिए। इससे लोगों में जागृति आती दिख रही है। जीविका परियोजना द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना किया गया। मेला में 13 कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया वहीं युवाओं व युवतियों के रोजगार के अवसर के लिए 1260 लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास योजना का लाभ लेते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर आज रोजगार कर रही छात्राओं ने अपना अनुभव भी साझा किया। इस दौरान सभी अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही संकुल संघ के प्रांगण में जीविका के डीपीएम व जीविका दीदियों द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया। इस मौके पर बीपीएम अमित कुमार, अन्नपूर्णा सीएलएफ के प्रबंधक जीसान खालिद, लेखापाल राकेश कुमार झा, अमर कुमार राउत, एसी अशोक कुमार, सीसी नीलम, वर्षा, पंकज, प्रिस, कृपानंद, जीविका कैडर संतोष कुमार सुमन , मोहन कुमार , मनीष कुमार , अरुण, जेआरपी अंकित आनंद, महानंद, राजेश आदि के साथ-साथ काफी संख्या में जीविका कर्मी, कैडर व जीविका दीदी उपस्थित रहीं।

अभाविप कार्यकर्ताओं ने कुलपति का फूंका पुतला यह भी पढ़ें

अन्य समाचार