आधा दर्जन पंचायतों के प्रभार से डीपीआरओ ने पंस को किया मुक्त

संसू, जोकीहाट (अररिया): प्रखंड में पंचायत सचिवों की मनमानी चरम पर है। पंचायत सचिव आफाक आलम की मनमानी से पंचायत के लेखापाल व आइटी सहायक सहित अन्य कर्मी असहज महसूस कर रहे थे। लगातार मिल रही शिकायत के कारण जिला पंचायत राज पदाधिकारी किशोर कुमार ने आफाक आलम को छह पंचायतों के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करने का आदेश बीडीओ मु. सिकंदर को दिया। डीपीआरओ के निर्देश के आधार पर बीडीओ ने आफाक आलम से छह पंचायतों का प्रभार छीन लिया है। वे अब सिर्फ बागनगर पंचायत के पंचायत सचिव रहेंगे। बीडीओ ने लिखा है कि आफाक आलम के पास पहले बागनगर, पछियारी पिपरा, चौकता, सिमरिया, मटियारी, भंसिया व चीरह पंचायत का प्रभार था लेकिन नये आदेश के अनुसार उनसे छह पंचायतों का प्रभार ले लिया गया है। अब वे सिर्फ बागनगर पंचायत का काम देखेंगे। उनके जिम्मे के पंचायतों को पंचायत सचिव मु. इसराफिल, कृत्यानंद मंडल, गयासुद्दीन, नारायण ठाकुर को दे दिया गया है। बीडीओ ने लिखा है कि जोकीहाट के पांच लेखापाल व आइटी सहायकों द्वारा सूचना दी गई थी कि आफाक आलम पंचायत सचिव सात पंचायतों के प्रभार में हैं। वे उन पंचायतों में मनमाने तरीके से कार्य निष्पादन करते हैं। एवं लेखा संधारण में लेखापाल को उपेक्षित रखते हैं। इसके अलावा नियम के विपरित काम के लिए अन्य कर्मियों को मजबूर करते हैं। उन्हें पूर्व में डीपीआरओ के द्वारा विधिवत कार्य निष्पादन करने व सभी लेखापाल व आइटी सहायकों से तालमेल स्थापित का निर्देश दिया गया था। लेकिन उनके कार्यशैली में परिवर्तन नहीं हुआ। इसलिए उनकी सभी प्रतिनियुक्ति को रद्द की जाती है। पंचायत के मुखिया द्वारा शिकायत के आधार पर भी अन्य पंचायत सचिवों का प्रभार में परिवर्तन किया गया है। अब आफाक आलम सिर्फ बागनगर देखेंगे। वहीं कृत्यानंद मंडल के जिम्मे केसर्रा, हरदार, पथराबाड़ी, भगवानपुर, तारण, काकन, डूबा पंचायत रहेगा। इसराफिल के पास कुरसेल, चैनपुर मसुरिया, बगडहरा, बारा इस्तबरार, मटियारी, सिमरिया पंचायत का प्रभार होगा। जबकि नारायण ठाकुर के पास दभड़ा, महलगांव, भूना मजगामा, प्रसादपुर, चौकता, भंसिया पंचायत होगा वहीं गयासुद्दीन के पास अब चिल्हनिया, गैरकी, मसुरिया, गिरदा, चक ई, चीरह व पछियारी पिपरा का प्रभार होगा। आफाक आलम के खिलाफ इस कार्रवाई से पंचायत सचिवों की मनमानी पर रोक लगने की संभावना है।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एसएसबी ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम यह भी पढ़ें

अन्य समाचार