बरहट मुखिया पति पर जानलेवा हमला

संवाद सूत्र, बरहट(जमुई)। पंचायत चुनाव के बाद लगातार पंचायत प्रतिनिधियों व उनके स्वजनों पर जानलेवा हमला किया जा रहा है। ताजा मामला बरहट थाना क्षेत्र के महनदली टोला निवासी एवं बरहट पंचायत की मुखिया जितनी देवी के पति समाजसेवी फौदारी मांझी से जुड़ा है। फौदारी मांझी ने मारपीट एवं गाली-ग्लौज तथा जान मारने की नियत को लेकर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाया है। पुलिस को दिए आवेदन में फौदारी मांझी ने बताया कि शुक्रवार कि सुबह लगभग 10 बजे वह कबीर अंत्येष्टि योजना अंतर्गत विष्णुदेव यादव की मृत्यु के उपरांत उनकी पत्नी सुहगी देवी को राशि भुगतान कर सामुदायिक भवन के समीप प्रकाश यादव के घर के पास पहुंचे। इसी दौरान भरकहुआ गांव निवासी अशोक यादव, राजकुमार यादव, मुरारी यादव एवं अन्य लोग आए और मेरे साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गंदी -गंदी गालियां देने लगे। जब हमने विरोध किया तो उक्त लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान राजकुमार यादव व अशोक यादव मेरे गले से गमछी लगाकर मेरे गला को दबाकर खिचने लगा। जिससे कि मेरा दम घुटने लगा ओर मुरारी यादव लात-घुसा से मेरे साथ मारपीट करने लगा। उक्त लोगों ने जान मारने की मंशा से मेरे साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। मारपीट देख घटनास्थल पर मौजूद कुंदन कुमार ,मनोज कुमार, संजय कुमार आए और बीच बचाव करने का प्रयास किया तब हम किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे। विपक्षी लोगों के साथ शररती तत्वों ने मेरे पत्नी मुखिया जितनी देवी के साथ गाली-ग्लौज कर अपमानित किया है। थानाध्यक्ष विभांशु शेखर ने बताया कि बरहट मुखिया पति के द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य समाचार