बालू लदे ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रही महिला को कुचला, मौत

संवाद सूत्र, सिकंदरा(जमुई)। एनएच 333 ए सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर महादेव सिमरिया के समीप बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रही एक महिला को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद आक्रोशित स्वजनों ने एनएच 333 ए को महादेव सिमरिया के समीप जाम कर दिया। बताया जाता है कि महादेव सिमरिया रोशनडीह निवासी अबुल हसन की पत्नी अनवरी खातुन (60) महादेव सिमरिया बाजार से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने महिला को ठोकर मार दी। ट्रैक्टर की ठोकर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्वजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान अनवरी खातुन की मौत हो गई। मौत के बाद मृतक महिला का शव रोशनडीह पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार सौरभ व पुलिस पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर व सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया। बताना लाजिमी है कि आज कल सड़कों पर बालू लदे ट्रैक्टरों की रफ्तार जानलेवा साबित हो रही है। ट्रैक्टर मालिक द्वारा बिना ड्राइविग लाइसेंस वाले कम उम्र के युवकों को चालक के रूप में रखा जाता है। ट्रैक्टर चालक चालान के तय समय सीमा के अंदर बालू अनलोड कर उसी चालान पर दुबारा बालू उठाव के लिए नदी घाट पर पहुंचने की जल्दबाजी में ट्रैक्टर को ज्यादा स्पीड में चलाता है। जिसके कारण हमेशा सड़कों पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।


अन्य समाचार