सीएचसी निरीक्षण में कई कर्मी पाए गए अनुपस्थित

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : स्वास्थ्य व्यवस्था की समुचित सुधार को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को बीडीओ डा. राकेश कुमार गुप्ता ने सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां अस्पताल में कार्यरत कुछ कर्मी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये। मौके पर ही बीडीओ ने ओपीडी केंद्र, स्टाप उपस्थित पंजी सहित अन्य संसाधन व सुविधा का बिदुवार जांच पड़ताल किये। उपस्थिति पंजी के जांच के क्रम में कई स्वास्थ्य कर्मी बिना सूचना के अपने ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये।

इसमें प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बीते एक मार्च से 11 मार्च तक अनुपस्थित पाये गये। वहीं प्रखंड लेखापाल एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रतिमा कुमारी, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर मु. नौशाद आलम व ईएमटी तौसीफ आलम बीते आठ मार्च से ही अनुपस्थित पाये गये। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में एक्स-रे समुचित व्यवस्था सही पाया गया। पंजी के अवलोकन के दौरान जनवरी में 30, फरवरी में 30 व 10 मार्च तक सात रोगियों का एक्स-रे किया गया था। बीडीओ ने बताया कि पैथोलाजी एवं बायोकेमेस्ट्री की स्थिति अच्छी पाई गई। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हो सका कि फरवरी माह में 1127 व 10 मार्च तक 413 रोगियों का अस्पताल में जांच किया गया। वहीं ओपीडी में फरवरी माह में 2334 व 11 मार्च को निरीक्षण के समय तक 1026 रोगियों ने अपना ईलाज करवाए। वहीं प्रसव के लिए फरवरी में 285 व जांच के समय तक 109 महिलाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में आयी थी। उपलब्ध सुविधा व संसाधन के निरीक्षण के क्रम में तीन एम्बुलेंस में एक गैरेज में, जबकि दो की दयनीय स्थिति में पाई गई। वाहन लाग बुक संधारित पाया गया। जनवरी में 95, फरवरी में 105 व मार्च में 37 प्रविष्ट लाग बुक पाया गया। मौके पर ही कोरोना वैक्सीनेशन पंजी का निरीक्षण किया गया जो संतोषजनक नहीं पाया गया। 15 वर्ष से 18 वर्ष के आयु वर्ग के कुल निर्धारित लक्ष्य 21968 में से मात्र 9348 को ही कोरोना वैक्सीन टीका लगाया जा सका है जो वैक्सीन का मात्र 42.6 प्रतिशत ही रहा। अभी भी 12620 लोगों का कोरोना वैक्सीन टीकाकरण होना बांकी है। वहीं 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों के निर्धारित लक्ष्य 1123 में मात्र 352 लोगो को ही बूस्टर डोज लगाया जा सका है। अभी भी 771 लोगों को बूस्टर डोज लगाना बांकी है। प्राप्त लक्ष्य मात्र 31 प्रतिशत ही रहा जिसे संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है। मौके पर ही बीडीओ निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति आगामी 10 कार्य दिवस के अंदर निश्चित रूप से प्राप्त कर ले। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही करने वाले कर्मियों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जा सकती है। इस मौके पर मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. निसार अहमद, फर्मासिस्ट संतोष झा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

अन्य समाचार