बिहार दिवस पर प्रतियोगिता के लिए जिले के 30 छात्रों का होगा चयन

बेतिया। बिहार दिवस के अवसर पर आगामी 22 से 24 मार्च तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पटना में किया जाएगा। प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिले से 30 बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार ने सभी बीईओ एवं प्रखंड साधनसेवी को निर्देश देते हुए कहा कि बिहार दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में जिले से 30 छात्र-छात्राएं एवं दो शिक्षक को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का थीम जल जीवन हरियाली है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कर चयनित छात्र-छात्राओं को 15 मार्च को बिपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना सूचित करने का निर्देश दिया है। 15 मार्च को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में क्विज, चित्रांकन, भाषण, सुगम संगीत व समूह संगीत, रंगोली एवं स्मार्ट क्लास से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्मार्ट क्लास से संबंधित प्रतियोगिता के तहत प्रखंड के सर्वश्रेष्ठ चार बालिका एवं चार बालक का चयन किया जाएगा, जबकि अन्य सभी विधाओं से प्रखंड के सर्वश्रेष्ठ दो बालिका एवं दो बालक का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए कक्षा छह से ऊपर के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। स्मार्ट क्लास से संबंधित प्रतियोगिता में कक्षा नौ के बच्चे शामिल हो सकेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के चयन को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों से चयनित शिक्षकों का एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से न्याय संगत निर्णय करते हुए सभी विधाओं से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर छात्र-छात्राओं का चयन सुनिश्चित करेंगे ताकि चयनित छात्र छात्राओं में से प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भेजा जाएगा।


अन्य समाचार