बिजली चोरी करते दो को पकड़ा, नौ गांवों की काटी बिजली

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए बिजली विभाग ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है और सघन जांच अभियान प्रारंभ कर दिया है। इस क्रम में शनिवार को कनीय विद्युत अभियंता धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में नौ गांव की बिजली आपूर्ति काट दी गई। कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि जांच के क्रम में पाटजोड़ी, लालपुर, बदियाडीह, पडरिया, नारोडीह, गरहीसौतारी, भगोन, चहबच्चा एवं लोसिंहना गांव की बिजली आपूर्ति काट दी गई। इन गांवों में लगभग 16 सौ विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा 40 लाख से अधिक का बिजली बिल लंबे समय से बकाया था। बार-बार अनुरोध के बावजूद उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं कर रहे थे। बामदह बाजार में बिजली चोरी करने के आरोप में अशोक कुमार एवं संतोष साह को पकड़ा गया। अशोक कुमार पर 44518 रुपया एवं संतोष साह पर 18308 रुपया का जुर्माना लगाते हुए चंद्रमंडी थाना में केस दर्ज कराया गया। बिजली विभाग की कार्रवाई से बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। अभियंता ने बताया कि बिजली बिल की वसूली को लेकर जांच अभियान लगातार चलाया जाएगा।


---------
सिमुलतला के तीन गांवों की बिजली काटी
संवाद सूत्र, सिमुलतला(जमुई): बिजली बकाया के कारण बिजली विभाग द्वारा सिमुलतला थाना क्षेत्र के तीन गांव की बिजली काट दी गई। इन गांवों में लाखों रुपये का बकाया उपभोक्ताओं के पास है। जिला विद्युत पर्यवेक्षक अमर साह ने बताया कि कनीय अभियंता अभिषेक भट्टाचार्य के निर्देश पर पन्ना, ढोढरी गांव के कुछ भाग और दुमकवा गांव की बिजली शुक्रवार की दोपहर बाद से काटी गई है। पन्ना गांव में 118 उपभोक्ताओं के पास से 11 लाख 19 हजार 998 रुपया बकाया है। ढोढरी गांव, गांव के जिस पार्ट का बिजली काटा गया है वहां 280 उपभोक्ताओं के पास 16 लाख का बकाया है। दुमकवा गांव इस गांव में कुल 35-40 उपभोक्ता हैं। जिनके पास तीन से चार लाख का बकाया है। उन्होंने बताया की जल्द कई और गांव की बिजली उपभोक्ताओं के पास ज्यादा बकाया होने के कारण काटा जाएगा। चरैया और नोकासर गांव में 10 लाख, लिलावरण में 20 लाख, कनौदी मे 32 लाख 34 हजार एक सौ 95 रुपये का बकाया है।

अन्य समाचार