राष्ट्रीय लोक अदालत में 1334 मामले निष्पादित

फोटो 12 केजीए 19

जासं, खगड़िया: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर खगड़िया एवं गोगरी व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । इस मौके पर खगड़िया में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार खगड़िया कुमुद रंजन सिंह, डीएम आलोक रंजन घोष, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद सिंह आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला जज ने कहा कि लोक अदालत में मामले का सुलह होने से सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बना रहता है। यहां दोनों पक्षों की जीत होती है। बिना खर्च अपने मामलों का निष्पादन कर लोग संतुष्टि महसूस करते हैं। लोक अदालत के द्वारा निष्पादित मामलों का कहीं किसी न्यायालय में अपील नहीं होता है। मामलों के निष्पादन हेतु कुल आठ न्यायपीठ की स्थापना की गई। जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित रंजन उपाध्याय, आदित्य कुमार सुमन, शरद चंद्र कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार दुबे, मुंसिफ सतीश मणि त्रिपाठी, प्रधान दंडाधिकारी पल्लवी, रेलवे दंडाधिकारी तेज कुमार , प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अलका राय, गोगरी अनुमंडल के लिए अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी रवि रंजन को पीठासीन अधिकारी बनाया गया। न्याय पीठ की सहायता हेतु पैनल अधिवक्ता विपिन कुमार सिंह, नरेश मोहन ठाकुर, विनोद कुमार सिंह, मु. आलमगीर , उमर फारुख एवं रेखा कुमारी और गोगरी में वकील मंडल को प्रतिनियुक्त किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय दीवानी एवं फौजदारी मामले सहित भू-अर्जन, वाद पूर्व वाद, इंडियन बैंक, भूमि विकास बैंक, केनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा ,यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक के मामले उपस्थापित किए गए। इसके अलावा वेतन भत्ता, सेवानिवृत्ति लाभ, एनआइ एक्ट, बिजली, दूरसंचार, श्रम ,राजस्व से संबंधित मामले को लोक अदालत के समक्ष समझौता हेतु लाया गया। इसी प्रकार गोगरी अनुमंडल के सभी मामलों का निष्पादन गोगरी व्यवहार न्यायालय स्थित आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों जगहों पर कुल 1334 मामले निष्पादित किए गए। कुल सात करोड़ 78 लाख 784 रुपये की राशि पर समझौता हुआ।
राष्ट्रीय लोक अदालत में 1334 मामले निष्पादित यह भी पढ़ें

अन्य समाचार