नर कंकाल बना गले की हड्डी, पुलिस अब आठ वर्षाें का मांगेगी रिकार्ड

संवाद सहयोगी,जमालपुर (मुंगेर) : रेल कारखाने स्थित विद्युत विभाग के गोदाम से बरामद नर कंकाल रेलवे और पुलिस के लिए गले की हड्डी बन गई है। अब तक यह पता नहीं चल रहा है आखिरकार यह नर कंकाल किसका है, कहां से आया है? अब फारेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे सीन से पर्दा उठेगा। नर कंकाल को फोरेंसिक जांच में भेजने के लिए कागजी प्रक्रिया चल रही है। ईस्ट कालोनी पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस कारखाना प्रशासन से आठ वर्षाें में गायब या लापता हुए कर्मियों की सूची मांगने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो कारखाना प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश में लगा है। पुलिस कारखाने के पुराने कर्मियों से पूछताछ करेगी। ----------------------------- चोर के नर कंकाल की बात आ रही सामने बरामद नर कंकाल किसी चोर के होने की बात भी कही जा रही है। अब यहां पर सवाल है कि कोई चोर गोदाम में चोरी की नीयत से घुसा तो सुरक्षा में लगी आरपीएफ कहां थी। हालांकि, चोर होने की बात हजम नहीं हो रही है। नाम नहीं छापने की शर्त पर कई कर्मियों ने बताया कि नर कंकाल मिलने के बाद से कारखाना प्रशासन इस मामले को तूल नहीं देने का प्रयास कर रहा है। ------------------------------ एक गायब रेल कर्मी वर्षों बाद लौटा एक बात यह भी आ रही है कि कुछ वर्ष पूर्व कारखाने से एक रेल कर्मी गायब हुए थे। स्वजनों ने गुम होने की सूचने कारखाना प्रशासन को दी थी। मामला आगे बढ़े नहीं कारखाना प्रशासन ने रेल कर्मी के स्वजन को नौकरी दे दी। गायब रेल कर्मी कुछ वर्ष बाद वापस कारखाना पहुंच गया। किसी तरह मामले को पटाक्षेप किया गया। नर कंकाल मिलने के बाद विद्युत पावर हाउस शाप, सीएमटी शाप के अधिकारी और कर्मचारी ने पूरी तरह चुप हैं। लोगों की मानें तो मामला खुलने के बाद कई अधिकारी इस जद में आएंगे। -------------------------- कोट -हर बिदु पर जांच की जा रही है। रेल अधिकारी व कर्मचारी से पूछताछ करने की तैयारी है। आठ वर्षों में कितने रेलकर्मी कारखाने से गुम हुए हैं। इसकी जानकारी ली जाएगी। -विजय यादवेंदू, थानाध्यक्ष, ईस्ट कालोनी। तैलिक साहू समाज के जनार्दन बने अध्यक्ष, संजय को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी


संवाद सहयोगी, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : नगर के साहू टोला स्थित तैलिक साहु ठाकुरबाड़ी में आम सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महेश साह ने किया। निवर्तमान सचिव सुधीर साह की ओर से प्रस्तुत किए गए आय-व्यय का लेखा-जोखा को सर्वसम्मति से पारित किया गया। महेश साह ने कहा कि संस्था का विकास आपसी सामंजस्य बढाता है। संस्था के मान्यताओं के बनाए रखने के लिए पंच वर्षीय निर्विरोध कमेटी का गठन किया गया। जनार्दन साह अध्यक्ष, संजय गुप्ता उपाध्यक्ष, अशोक साह सचिव, नीरज कुमार उपसचिव, चंदन कुमार कोषाध्यक्ष, जबकि धर्मवीर साह, कृष्ण मोहन साह, महादेव साह, उमेश साह, तनकलाल साह को साहू समाज कमेटी का संरक्षक बनाया गया। कानूनी सलाहकार के रूप में अधिवक्ता जयप्रकाश साह, प्रशासनिक विभाग मुखिया धर्मवीर साह, सेवा समिति में शंभू साह, सिकंदर साह, भगवान साह, प्रमोद साह, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार साह, बिपिन कुमार, मुकेश कुमार, कुणाल कुमार, अमित कुमार, गोपी कुमार, पवन कुमार, धनेश्वर साह, दिनेश साह, राकेश कुमार, पिटू कुमार, मुन्ना साह, त्रिभुवन साह, गुड्डू कुमार, दिलीप कुमार साह, अनिल कुमार साह को सर्वसम्मति से कार्य की जिम्मेदारी सौपी गई। इस अवसर पर साहू, तैलिक वैश्य समाज के दर्जनों लोग मौजूद थे।

अन्य समाचार