आलीशन होगा ग्रामीण अस्पताल भवन

संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया)। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने का प्रयास शुरू हो गया है। अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन निर्माण को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है। जगह-जगह जमीन चिन्हित किए जा रहे हैं। नयागांव अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण को लेकर प्रयास तेज कर दिया गया है। अस्पताल का आलीशान भवन बनेगा। मालूम हो कि इसको लेकर परबत्ता विधायक डा. संजीव कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों समेत संबंधित मंत्री का भी ध्यान आकृष्ट कराया। परबत्ता प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजीव रंजन ने बताया कि सौढ़ उत्तरी पंचायत के सतीश नगर, खजरैठा पंचायत के खजरैठा, खीराडीह पंचायत के खीराडीह के स्वास्थ्य उपकेंद्र का आलीशान भवन बनेगा। प्रभारी डा. राजीव रंजन और सीओ अंशु प्रसून ने इन अस्पतालों को लेकर अद्यतन स्थिति की जानकारी भी ली है। गिरने के कगार पर है कोलवारा पशु अस्पताल


संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया)। कोलवारा पंचायत के अधिकांश लोगों की जीविकोपार्जन का साधन कृषि और पशुपालन है। यहां से दूध दूर-दूर तक भेजे जाते हैं। यहां कोई ऐसा घर नहीं है जहां दो-चार मवेशी नहीं हो। लेकिन यहां अवस्थित पशु उप स्वास्थ्य केंद्र को कोई देखने वाला नहीं है। कभी इस पशु उप स्वास्थ्य केंद्र की तूती बोलती थी। लेकिन आज इसका अस्तित्व मिटने वाला है। पशु अस्पताल का भवन जर्जरता की सीमा को पार कर चुका है। इस पशु अस्पताल से कोलवारा समेत सुमेरी टोला, नवटोलिया, तेहाय, पुनोर, शहरबन्ना, केरिया आदि जगहों के पशुपालक कभी जुड़े हुए थे। अब तो पशुओं के बीमार पड़ने पर पशुपालक ग्रामीण चिकित्सक पर निर्भर हैं। अस्पताल भूत बंगला में तब्दील हो गया है। यहां पशुपालक अब पशुओं का इलाज कराने नहीं आते हैं। परबत्ता के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजय कुमार ने कहा कि यहां पशुधन सहायक और पशुधन पर्यवेक्षक नहीं हैं। अस्पताल भवन को लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी को सूचित करेंगे। प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी ने कहा कि वे इसको लेकर उच्च अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराएंगे।

अन्य समाचार