हाजिरी बनाने को लेकर शिक्षक व प्रधानाध्यापक में हुआ विवाद

संस, पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया)। प्रखंड के भोगा करियात पंचायत अंतर्गत आरकेपी मध्य विद्यालय भटगामा में शनिवार को छात्रों का हाजरी बनाने को लेकर विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाध्यापक के बीच विवाद हो गया। जिसको लेकर देखते ही देखते विद्यालय में सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और हंगामा होने लगा।

इसकी सूचना मुखिया व पंचायत समिति सदस्य को दी गई, जब विद्यालय में मुखिया व पंचायत समिति सदस्य पहुंच कर मामले की छानबीन की तो मामला सही पाया गया। इस पर ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लगातार कोविड-19 के कारण 2 साल से विद्यालय बंद चला रहा था, लेकिन विद्यालय खुलने के कुछ ही दिन बाद भ्रष्टाचार व धांधली शुरू हो गई है। इसी का जीता जागता उदाहरण रविवार को मध्य विद्यालय भटगामा में देखा गया। इस संबंध में विद्यालय की शिक्षिका कुमारी पुष्पा ने बताया कि आज जब मैं विद्यालय पहुंची और अपने क्लास में गई तब विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मुझे छात्रों की उपस्थिति बढ़ाकर बनाने को कहा जबकि मेरे कक्षा में सिर्फ 19 ही छात्र उपस्थित थे, लेकिन प्रधानाध्यापक के द्वारा कहा गया की आप 31 छात्रों का उपस्थिति पंजी में उपस्थिति बनाइए, जिसके बाद मैंने इसका विरोध कर दिया। इसके बाद प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह मेरे ऊपर आग बबूला हो गए और मुझे कार्यालय से बाहर निकलने तथा सभी शिक्षकों के बीच जलील करने लगे। जब मैंने इसकी शिकायत मुखिया मोहम्मद हबीब व पंचायत समिति सदस्य अर्जुन मंडल को की तब उन लोगों ने भी विद्यालय में पहुंचकर छात्रों की उपस्थिति और उपस्थिति पंजी में बनाया गया। हाजिरी में काफी फर्क पाया गया। वहीं उन्होंने बताया कि विद्यालय में इससे पूर्व भी प्रधानाध्यापक के द्वारा काफी धांधली की जा रही है कई बार हम लोगों ने इसका विरोध भी किया है लेकिन यह दबंगता पूर्वक अपने काम को अंजाम दे ही रहे हैं। वही इस संबंध में जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। जितने छात्र विद्यालय पहुंचते हैं उतने के ही हाजिरी बनाई जाती है। विद्यालय में शिक्षक लेट से पहुंचते हैं और जब इसके बारे में कुछ कहा जाता है तो हमारे और ऊपर ही आरोप लगा दिया जाता है। वही विद्यालय में पहुंचे मुखिया मोहम्मद हबीब ने बताया कि हम लोगों ने जब इसकी जांच किया तो कुल 378 छात्रों की उपस्थिति बनाई गई थी, लेकिन विद्यालय में सिर्फ 180 छात्र ही उपस्थित थे।
लोक अदालत में 2758 वादों पर हुई सुनवाई, 5.24 करोड़ से अधिक हुई वसूली यह भी पढ़ें

अन्य समाचार