बिजली बिल बकाया पर तीन गांवों की काटी गई बिजली

संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई): बिजली बिल का बकाया उपभोक्ताओं द्वारा चुकता नहीं करने के कारण झाझा प्रखंड के तीन गांवों की बिजली का काट दी गई है। रविवार को जिला विद्युत पर्यवेक्षक अमर साव ने ने बताया की कनीय अभियंता अभिषेक भट्टाचार्य के निर्देश पर तीन गांवों की बिजली काटी गई है। बताया कि हरना गांव स्थित एक टोले की बिजली काटी गई है। गांव के इस टोला में सक्रिय उपभोक्ता 162 के पास 12 लाख से अधिक का बकाया मार्च तक का है। सुंदरीटांड़ गांव में कुल 299 सक्रिय उपभोक्ताओं के पास 32 लाख 65 हजार 26 रुपये का बकाया है। इस गांव में ट्रांसफार्मर से ही बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। तुंबापहाड़ आदिवासी टोला में सक्रिय 285 उपभोक्ताओं के पास नौ लाख 95 हजार आठ हजार छह सौ 43 रुपया का बकाया है। इस कारण इस टोला की बिजली काटी गई है।


---------
बिजली चारी के आरोप में चार पर केस दर्ज
संवाद सूत्र, लक्ष्मीपुर(जमुई): थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत पिपराबांध, केनुहुट, केवली तथा करणपुर गांव में बिजली चोरी कर जलाने के आरोप में चार लोगों के ऊपर थाना में मामला दर्ज कराया गया है जिसमें केवली के दो तथा पिपराबांध के एक, करणपुर से एक व्यक्ति का नाम शामिल है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा लक्ष्मीपुर के कनीय अभियंता राजीव कुमार ने केस दर्ज कराया है। थाना में दिए आवेदन में कनीय अभियंता ने कहा है कि बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटने तथा चोरी से बिजली जलाने के विरुद्ध शुक्रवार को की गई छापामारी में पिपराबांध निवासी लक्ष्मण यादव पर 9128 रुपये, कवली निवासी गिरीश तांती पर 10,702 रुपये, इसी गांव के सुभाष तांती पर 30,624 रुपये और करणपुर निवासी अशर्फी मंडल पर 55,049 रुपये का जुर्माना लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है।

अन्य समाचार