डेढ़ साल से लटका है आरडी एंड डीजे कालेज की आठ कक्षाओं में ताला

जागरण संवाददाता, मुंगेर : आरडी एंड डीजे कालेज मुंगेर विश्वविद्यालय के नामचीन कालेज में से एक है, लेकिन बीते विधान सभा चुनाव से कालेज के साइंस और कामर्स ब्लाक के आठ क्लास रूम में प्रशासन का ताला लटका हुआ है, ऐसे में छात्रों को पढाई में काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। दरअसल, विधान सभा चुनाव में कालेज को मतगणना कक्ष बनाया गया था। मतगणना 10 नवंबर 2020 को संपन्न हो गया। अब तक कालेज के क्लास रूप को प्रशासन की ओर से अधिग्रहण मुक्त नहीं किया गया है। कालेज के प्राचार्य डा. गोपाल प्रसाद यादव ने कालेज के कला भवन को चुनाव कार्य से मुक्त करने के लिए डीएम को पत्र भेज है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि बिहार विधान सभा चुनाव 2020 मतगणना के समय से ही महाविद्यालय के कला भवन को जिला प्रशासन की ओर से अधिग्रीहित रहने से वाणिज्य व कला का वर्ग संचालन व परीक्षा प्रभावित हो रही है। कला भवन के बंद रहने के कारण विज्ञान संकाय के बरामदा पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2022 बरामदा पर लिए जाने के कारण विज्ञान भवन की खिड़की और दरबाजा का शीशा परीक्षार्थियों की ओर से तोड फोड दिया गया है। भवन को मुक्त करने के लिए पांच जनवरी 2021 को भी अनुरोध किया गया था। अब तक कला भवन बंद है। उन्होंने डीएम से महाविद्यालय के कला भवन का ताला अविलंब ताला खुलवाकर अधिग्रहण मुक्त करने की मांग की है। डेढ़ साल से कला भवन के आठ कमरे में ताला लटके रहने कारण छात्र छात्राओं को पढाई में परेशानी हो रही है। छात्रों में भी आक्रोश गहराने लगा है। छात्र अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, रौशन कुमार, प्रिस कुमार ने कहा कि कालेज के वर्ग कक्ष में ताला लगे रहने के कारण हमलोगों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला प्रशासन से मांग करते है शीघ्र वर्ग कक्ष का ताला खुलवाएं, जिससे हमलोग को पढ़ाई करने में परेशानी नहीं हो।


अन्य समाचार