मंडल कारा में दो घंटे तक एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में चली छापेमारी

संवाद सहयोगी, किशनगंज : मंडल कारा में छापेमारी रविवार के अहले सुबह एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में करीब दो घंटे तक छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान जेल से कुछ आपत्तिजनक समान नहीं मिला। अचानक हुई छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया। सुबह करीब छह बजे जेल का छापेमारी शुरू किया गया था।

इस दौरान जेल के अंदर विभिन्न वार्डों की तलाशी ली गई। जिस दौरान बंदियों की क्षमता के बारे में भी जानकारी ली गई। छापेमारी के दौरान प्रत्येक वार्डों की गहन तलाशी ली गई। मेडिकल वार्ड में बंदियों के उपचार को लेकर जेल प्रशासन द्वारा दिये जाने वाले सुविधाओं की पड़ताल की गई। व्यवस्था से अधिकारी संतुष्ट दिखे। एसडीएम ने जेल में साफ सफाई की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। वहीं कोरोना काल के बाद जेल में ई मुलाकाती सिस्टम को हटाते हुए फिलहाल प्रत्यक्ष मुलाकाती की व्यवस्था की भी पड़ताल की गई। एसडीएम के द्वारा यह जांच की गई की मुलाकाती को लेकर क्या स्थिति है। इससे संबंधित रजिस्टर की भी जांच की गई। एसडीएम ने बताया कि डीएम के निर्देश पर मंडल कारा में छापेमारी अभियान चलाया गया। जेल के अंदर की वर्तमान व्यवस्था की स्थिति को देखा गया है। जेल के रजिस्टर आदि का भी मिलान किया गया। निरीक्षण के दौरान काराधीक्षक निरंजन पंडित मौजूद थे। वहीं इससे कुछ ही दिनों पूर्व 24 फरवरी को भी मंडल कारा का निरीक्षण किया गया था। उस समय डीएम डाक्टर आदित्य प्रकाश के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। एसडीएम व एसडीपीओ के अलावे सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।

अन्य समाचार