खाड़ा में बनेगा अस्पताल, इलाज में होगी सुविधा



संवाद सूत्र, नयानगर(मधेपुरा) : कई दशकों से लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जब उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए खाड़ा-सिगारपुर मुख्य सड़क किनारे शिलान्यास किया गया। अस्पताल निर्माण की खबर से लोगों में खुशी है। अब खाड़ा पंचायत के लोगों को पूर्ण यकीन हो गया कि स्वास्थ्य सेवा के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। लगभग सवा करोड़ की राशि से निर्माण होने वाली एपीएचसी को लेकर खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, उदाकिशुनगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. इंद्रभूषण कुमार, बीएचएम संजीव वर्मा सहित पटना की कंपनी एनएन डेवलोपर लिमटेड के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। काफी लंबे समय से इस एपीएचसी निर्माण को लेकर पंचायत के कई जनप्रतिनिधियों सहित कई चुनावी प्रत्याशियों ने भी खूब जोर लगाया। क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव से भी क्षेत्र की जनता ने कई बार भवन निर्माण के लिए निवेदन किया। अंतत: सभी लोगों के अथक प्रयास के बाद निर्माण की स्वीकृति स्वास्थ्य विभाग ने दी। खाड़ा पंचायत के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कोट खाड़ा पंचायत में अस्पताल भवन के शिलान्यास को लेकर काफी खुशी हुई है। काफी समय से लोग अस्पताल को लेकर राह देख रहे थे। ग्रामीणों को अस्पताल बन जाने से काफी सहूलियत होगी। शशिधर झा, अवकाश प्राप्त शिक्षक, खाड़ा

खाड़ा पंचायत में अस्पताल निर्माण को लेकर सभी ग्रामीणों व पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी काफी सहयोग के बाद विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। उम्मीद है सभी ग्रामीण सकारात्मक रूप से निर्माण कार्य में सहयोग करेंगे। ध्रुव कुमार ठाकुर, मुखिया, खाड़ा पंचायत खाड़ा में अस्पताल निर्माण को लेकर सभी समुदाय के लोग काफी दिनों से उत्सुक थे। मुखिया, विधायक सहित अन्य पूर्व जनप्रतिनिधियों को भी वे इसके लिए बधाई देते हैं। उम्मीद है जल्द भवन निर्माण हो, ताकि लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवा का लाभ जल्द मिले। रवींद्र सिंह
युवा कार्यकर्ता, खाड़ा अस्पताल शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सभी ग्रामीण लंबे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन विभाग द्वारा व स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा ग्रामीणों व गणमान्य को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। खैर, अस्पताल निर्माण जल्द प्रारंभ हो, ताकि लोगों को अब बाजार से महंगी कीमत की दवाई से राहत मिले। -सुभाष चंद्र सिंह, शिक्षक खाड़ा में एपीएचसी का निर्माण कार्य व शिलान्यास को लेकर खाड़ा के मुखिया व विधायक बधाई के पात्र हैं। इन प्रतिनिधियों के बदौलत ही आज अस्पताल निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है। -डा. अमर कुमार अमर
ग्रामीण चिकित्सक, खाड़ा खाड़ा में एपीएचसी काफी दिनों से कागज पर ही संचालित था। अब पूर्ण यकीन हो गया कि विकास रूक नहीं सकता है। अस्पताल निर्माण से क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। मुन्नी देवी, सरपंच, खाड़ा पंचायत

अन्य समाचार