विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): रेल पुलिस ने 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस से एक शराब तस्कर को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसकी पहचान पटना जिला के रानी सराय पुरानी घर के विजय कुमार पंकज के रूप में हुई है। रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि होली पर्व को देख इन दिनों सभी ट्रेनों की जांच युद्ध स्तर पर हो रही है। उसी जांच के दौरान एक्सप्रेस के सामान्य बोगी से तस्कर पुलिस को देख भागने का प्रयास किया जिसको पकड़ लिया गया जिसकी तलाशी के दौरान पिट्ठू बेग से 12 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। आरोपित तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


----------
पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब किया बरामद
संवाद सूत्र, गिद्धौर(जमुई): गिद्धौर थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले चरघरा गांव के पड़ने वाले जंगलों में गिद्धौर थाना पुलिस ने 50 लीटर देसी को बरामद किया। बड़ी मात्रा में फूला हुआ जावा महुआ को भी नष्ट किया। बताया जाता है कि चरघरा गांव में गिद्धौर थाना पुलिस को गुप्त रूप से शराब भट्टी के संचालन व बिक्री की सूचना मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस द्वारा चरघरा गांव के जंगल में पहुंचकर चिन्हित स्थलों पर छापेमारी की गई। लगभग 20 किलो फूला हुआ जावा महुआ सहित देसी शराब की भट्टी निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले प्लास्टिक के जार सहित देसी शराब निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले अर्धनिर्मित सामग्री को बरामद कर नष्ट किया गया। लगभग 20 लीटर देसी शराब को भी बरामद किया। हालांकि, छापेमारी के दौरान देसी शराब तस्कर भागने में सफल हुए। इलाके में गिद्धौर थानाध्यक्ष अमित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बिनोद कुमार, नित्यानंद सिंह के संयुक्त नेतृत्व में इलाके में शराब बंदी को सफल बनाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया था।

अन्य समाचार