श्याम वीडियो और नीतीश फुटबाल टीम के बीच बराबरी पर रहा मुकाबला

संवाद सूत्र, मानसी(खगड़िया): रेलवे मैदान मानसी में चल रहे पूर्व मुखिया स्वर्गीय विजय कुमार यादव मेमोरियल सेवन साइड फुटबाल टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला सोमवार को श्याम वीडियो बनाम नीतीश फुटबाल क्लब के बीच खेला गया। खेल के शुरुआत से ही दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर गोल दागने का प्रयास करने लगे। खेल के 15 मिनट के बाद श्याम वीडियो के खिलाड़ी ने एक गोल दागकर टीम को एक गोल से बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद पलटवार करते हुए नीतीश फुटबाल टीम के खिलाड़ी ने एक गोल दागकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। आखिरकार मुकाबला बराबरी पर जाकर खत्म हुआ। रेफरी के रूप में रौशन गुप्ता, सहायक रेफरी शंकर सिंह और सिदेश कुमार थे।


इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. उमेश प्रसाद सिंह, सेवानिवृत शिक्षक छेदी प्रसाद सिंह, युवा शक्ति के जिला महासचिव मु. आलम राही, सेवानिवृत उपडाकपाल शिवशंकर आर्य मौजूद थे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य डा. उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि फुटबाल हर क्षेत्र के लोगों का पसंदीदा खेल है। इस खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस मौके पर जाप नेता अभय कुमार गुड्डू, नशा मुक्त भारत के प्रेम कुमार यशवंत, सांसद प्रतिनिधि हीरालाल यादव, सतीश कुमार यादव, धीरज यादव, रिकेश यादव, अमृत राज, धर्मेंद्र पोद्दार, आनंद कुमार गुप्ता, विपिन कुमार यादव, मुकेश शर्मा, संजीत चौधरी, कैलाश पंडित आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार