31 मार्च तक कराएं जीवित प्रमाण पत्र का सत्यापन

संवाद सूत्र, संग्रामपुर (मुंगेर) : सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों क लिए अपने जीवित प्रमाण पत्र का डेमोग्राफिक सत्यापन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक थी। कई लाभार्थी अंतिम तिथि तक अपना सत्यापन नहीं करवा पाए थे। अब इसकी तिथि 31 मार्च तक कर दी गई है। प्रखंड क्षेत्र के कई लाभार्थी ऐसे हैं, जिसे जीवित प्रमाण पत्र के सत्यापन की जानकारी तो है परंतु जब वह अपना आधार नंबर लेकर केंद्र पर पहुंचते हैं, तो उनके अंगूठे के निशान का स्पष्ट संकेत नहीं मिल पाता है। जिस वजह से वह अपने आप को लाचार समझ कर थक हार कर घर में बैठ जाते हैं। इस संबंध में बीडीओ अजेश कुमार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभ पाने वाले लाभार्थियों को हर साल अपने जीवित प्रमाण पत्र के लिए डेमोग्राफिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है। डेमोग्राफिक सत्यापन के लिए आधार नंबर के साथ लाभार्थी के अंगूठे का मिलान कराया जाता है। कई ऐसे लाभार्थी हैं, जिनका अत्यधिक उम्र की वजह से अंगूठे का मिलान नहीं हो पाता है। ऐसे लाभार्थी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अपने आधार नंबर का मिलान आंख के रेटिना से भी कर सकते हैं। रेटिना से आधार नंबर के मिलान की सुविधा प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध है। बता दें कि संग्रामपुर प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल 5506 लाभार्थी हैं, मुख्यमंत्री वृध्दजन पेंशन योजना के 4492, विधवा पेंशन योजना के421, दिव्यांग पेंशन योजना के 166 व वृध्दावस्था पेंशन योजना के 447 लाभार्थी है। जीवन प्रमाण पत्र का तिथि बढाने जिन लोगों ने अब तक जीवन प्रमाण पत्र नहीं जमा कर पाएं है, उन्हे काफी राहत मिलेगी।


अन्य समाचार