अगले माह से बुधौली बनकर व उरैन पंचायत में घर-घर मिलेगा नल का जल

संवाद सहयोगी, लखीसराय। सदियों से गंभीर जल संकट से जूझ रहे जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत बुधौली बनकर एवं उरैन पंचायत में पीएचईडी ने बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान कर लिया है। इसके लिए 14 करोड़ 75 लाख रुपये की योजना तैयार कर उसपर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत दैताबांध के समीप चार बोरिंग कराया गया है। साथ ही उरैन पंचायत के नवकाडीह एवं बुधौली बनकर पंचायत के लय गांव में जलमीनार का निर्माण कराया जा रहा है। पाइप बिछाने का कार्य भी अंतिम चरण में है। अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले माह से बुधौली बनकर एवं उरैन पंचायत के लोगों की शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की चिर-प्रतीक्षित मांग पूरी हो जाएगी। उक्त दोनों पंचायत के हर घर में सीधी जलापूर्ति होने लगेगी।


---
पीएचईडी ने तैयार की है योजना
पीएचईडी ने सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत जंगली-पहाड़ी क्षेत्र की बुधौली बनकर एवं उरैन पंचायत के सभी वार्ड में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करने को लेकर बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना शुरू की है। उक्त पंचायत में बोरिग नहीं हो पाने के कारण उक्त योजना के तहत दैताबांध सड़क के किनारे बोरिग कराया जा रहा है। इसके अलावा बुधौली बनकर पंचायत के लय एवं उरैन पंचायत के उरैन गांव में संप (जमीन के अंदर पानी टंकी ) का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद पाइप लाइन के जरिए संप में पानी इकट्ठा कर पाइप लाइन के जरिए हर घर में पानी पहुंचाया जाएगा।
---
बुधौली बनकर व उरैन के 22 वार्ड होंगे लाभान्वित
बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना से बुधौली बनकर एवं उरैन पंचायत के 22 वार्ड के लोग लाभान्वित होंगे। इसमें बुधौली बनकर पंचायत के लय गांव स्थित वार्ड संख्या 10, 11 एवं 12, धबाोखर गांव स्थित वार्ड संख्या 13, मंझियांवा गांव स्थित वार्ड संख्या छह एवं सात, चंपानगर गांव स्थित वार्ड संख्या आठ एवं नौ तथा खैरा गांव स्थित वार्ड संख्या 14, 15 एवं 16 जबकि उरैन पंचायत के उरैन गांव स्थित वार्ड संख्या एक, दो, तीन, चार, पांच, छह, सात एवं आठ, नवकाडीह गांव स्थित वार्ड संख्या नौ एवं 10 तथा बसुहार गांव स्थित वार्ड संख्या 11 शामिल हैं।
---
दोनों पंचायत में है पानी की काफी किल्लत
गर्मी की धमक पाते ही जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित जंगली-पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में गंभीर जल संकट उत्पन्न हो जाता है। बुधौली बनकर एवं उरैन पंचायत के विभिन्न गांवों के कुआं एवं चापाकल सूख जाता है। बुधौली बनकर पंचायत के लय, धबाोखर, मंझियांवा, चंपानगर, खैरा एवं उरैन पंचायत के उरैन, नवकाडीह, बसुहार आदि गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मच जाता है। पीएचईडी टैंकर से पानी भेजकर लोगों की प्यास बुझाता रहा है। हालांकि इस वर्ष भू-जलस्तर ठीक है।
----
कोट
नक्सल प्रभावित दो पहाड़ी पंचायतों में हर साल पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है। उक्त दोनों पंचायतों में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत कार्य शुरू किया गया है। उक्त योजना के तहत दैताबांध सड़क के किनारे चार बोरिग कराया जा चुका है। मोटा पाइप बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। कार्य प्रगति पर है। बुधौली बनकर एवं उरैन पंचायत के चिह्नित वार्डों में अगले माह से सीधी जलापूर्ति होने लगेगी। जबकि जुलाई 22 तक संबंधित वार्डों में जलमीनार से जलापूर्ति होने लगेगी।
- ई. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, लखीसराय।

अन्य समाचार